जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) अन्तर्गत 100 दिवस की कार्ययोजना अर्न्तगत पी0एम0 स्वनिधि अन्तर्गत 1938 लाभार्थियों को लाभान्वित लाभार्थियों करने का लक्ष्य था जिसकी पूर्ति करते हुए 1929 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। स्वयं सहायता समूह गठन का 28 का लक्ष्य निर्धारित था जिसके सापेक्ष 40 स्वयं सहायता समूहों का गठन कर लिया गया है स्वतः रोजगार योजना में 19 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 378 आवासों का निर्माण पूरा कराया गया है।
श्रम विभाग अन्तर्गत 100 दिवस की कार्ययोजना अर्न्तगत मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में लक्ष्य 500 के सापेक्ष 714 अर्थात 143 प्रतिशत, संतरविदास शिक्षा सहायता योजना में लक्ष्य 100 के सापेक्ष 115 अर्थात 115 प्रतिशत, कन्या विभाग सहायता योजना लक्ष्य 350 के सापेक्ष 459 अर्थात 131 प्रतिशत, मृत्यू विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना में लक्ष्य 56 के सापेक्ष 58 अर्थात 104 प्रतिशत, अन्तयोष्टि सहायता योजना 54 के सापेक्ष 57 अर्थात 105 प्रतिशत, श्रमिक पंजीयन लक्ष्य 10000 के सापेक्ष 12426 अर्थात 124 प्रतिशत, श्रमिक नवीनकरण योजना लक्ष्य 5000 के सापेक्ष 6605 अर्थात 132 प्रतिशत की पूर्ति की गयी। जनपद में नया सवेरा योजना में बालश्रमिकों को मुक्त कराये जाने के अभियान अन्तर्गत 10 ग्रामों में कार्य कराया जाना था, जिसके सापेक्ष 19 ग्रामों में बाल श्रम से मुक्त कराये जा चुके है। श्रम विभाग द्वारा अपनी समस्त योजनाओं में शत- प्रतिशत से अधिक की पूर्ति कर सराहनीय कार्य किया गया ।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अन्तर्गत 100 दिवस की कार्ययोजना अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना में 14722 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम में 6644 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। परिवार कल्याण कार्यक्रम में 347 महिला एवं पुरूष नसबन्दी की गयी है। जनपद में 161277 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में 3689 को लाभान्वित किया गया है। जनपद में 38866 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। जनपद में 32955 बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करते हुए टीकाकरण कराया गया है। राष्ट्रीय क्षय उनमूलन कार्यक्रम में 2135 रोगियों का नोटिफिकेशन किया गया है। जनपद में राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम में विभिन्न स्तरों पर नियमित कार्यक्रम चलाये जा रहे है। जनपद में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य कराते हुए 79573 को बूस्टर डोज दी गयी है।
पशु पालन विभाग अन्तर्गत जनपद मे कुल 24007 गौवंशों को संरक्षित किया गया है। जनपद में अभी तक 334743 पशुआें का टीकाकरण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना अन्तर्गत अभी तक 4553 गौवंशों को सुर्पुदगी दी गयी है। पशुआें की इयर टेगिंग का कार्य किया जा रहा है। जनपद में 237 गौसरंक्षण केन्द्र संचालित है, जिसमें 03 वृहद 02 काना पशु, 03 काजी हाउस एवं 229 अस्थायी एवं स्थायी गौसरंक्षण केन्द्र संचालित है। इसके अतिरिक्त जनपद में अतिवृहद गौसरंक्षण हेतु विकास खण्ड उझानी के ग्राम सिकन्दराबाद में भूमि का चिन्हाकंन किया गया है, जिसमें लगभग 3000 हजार पशुओं को संरक्षित किया जा सकेगा।
वन विभाग अन्तर्गत जनपद में बाल वन विकास खण्ड जगत के ग्राम पंचायत खेड़ा बुर्जुग में स्थापित किया गया है जिसमें 600 फलदार, छायादार, शोभाकार एवं औषधीय पौधे लगाये गये है। इसके अतिरिक्त एक युवावन भी 500 फलदार, छायादार, शोभाकार एवं औषधीय पौधे से बनाया गया है। जनपद में अमृत वन महोत्सव अन्तर्गत 1058 स्थलों का चयन करते हुए अमृत वन लगाया गया है, जिसमें से कुल 862 जी0ओ0 टेग किये जा चुके है। जनपद में अभियान के रूप में कुल 4690800 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके सापेक्ष 4693095 पौधों को रोपित किया गया है। जनपद में अभी तक 83.72 पौधों का जी0ओ0 टेग किया जा चुका है। जनपद में मा0 जनप्रतिनिधिगणों के माध्यम से उक्त समस्त कार्य किये गये है। वन विभाग द्वारा अपने समस्त लक्ष्यों की कुशलता पूर्वक पूर्ति की गयी है।
लघु सिंचाई अन्तर्गत मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना में 872 का लक्ष्य निर्धारित था जिसके सापेक्ष 872 की पूर्ति कर ली गयी है। विभाग द्वारा शत-प्रतिशत कार्यों की पूर्ति की जा चुकी है।
सिंचाई विभाग योजनान्तर्गत जनपद में 4 बाढ़ से बचाव से सम्बन्धित योजनाएं प्रगति पर है। जिनमें पर्याप्त प्रगति हो चुकी है। जनपद में बाढ़ से बचाव हेतु डमी कार्यक्रम भी आयोजित किये गये है। ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग अन्तर्गत 100 दिवस की कार्ययोजना के अन्तर्गत 33 कार्य कराये जाने थे। उक्त समस्त कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करते हुए सराहनीय कार्य किया गया है। जिला सेवायोजन विभाग द्वारा 100 दिवस के लक्ष्य अन्तर्गत 03 रोजगार मेलों का लक्ष्य निर्धारित था जिसके सापेक्ष 03 मेले लगाकर 576 वेरोजगारों का चयन कराया गया है। कैरियर काउन्सलिंग में 09 का लक्ष्य निर्धारित था जिनकी पूर्ति कर ली गयी है। सेवा प्रदाता पंजीकरण में 05 लक्ष्य के सापेक्ष 09 सेवामिश्र पोर्टल पर कुशलगारों के पंजीयन का लक्ष्य 50 के सापेक्ष 125 की पूर्ति की गयी है। सेवायोजन के क्षेत्र में जनपद में समस्त लक्ष्यों को प्राप्त किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत 100 दिवस की कार्ययोजना में 78110 छात्रों का नामाकंन का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके सापेक्ष 79007 छात्रों को नामांकित कराया जा चुका है। ड्राप आउड के अन्तर्गत 542 छात्रों के लक्ष्य के सापेक्ष शत- प्रतिशत पूर्ति कर ली गयी है। जनपद में 395393 बच्चों को मिड-डे मील वितरित किया जा रहा है। जनपद में मिड-डे मील हेतु सेड का निर्माण कराया गया है जिसमें छात्र एवं छात्राएं बैठकर सुगमता पूर्वक भोजन ग्रहण करते है। जनपद में समस्त छात्र एवं छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण करा दिया गया है। आपरेशन कायाकल्प अन्तर्गत स्कूल भवनों में उत्कृष्ट कार्य कराये गये है, जिसमें टाइल्स इंटरलोकिंग, वाउड्रीवाल आदि का निर्माण कराया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद मे उत्कृष्ट कार्य हुए है।
खाद्य एवं रसद विभाग अन्तर्गत 100 दिवस की कार्ययोजनान्तर्गत जनपद में माह अप्रैल 2022, में 481.02 मै0टन चना, 481.02 मै0टन आयोडाईज्ड नमक एवं 481028 लीटर रिफाईण्ड सोयाबीन ऑयल का वितरण कराया गया है। जनपद में गैर विभागीय अधिकारियों के द्वारा एन0एफ0एस0ए0 योजना की मानिट्रिंग निरन्तर करायी जा रही है। घटतौली रोकने हेतु विशेष रूप से अभियान चलाया जाता है। बेघरों तथा कचरा उठाने वाले नागरिकों को चिन्हित कर 14 राशनकार्ड जारी किये गये है। उचित दर दुकानों को कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में विकसित करने हेतु कार्यवाही की जा रही है। खाद्यी एवं ग्रामोद्योग विभाग अन्तर्गत 100 दिवस की कार्ययोजना में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 05 लक्ष्य के सापेक्ष 08 एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में 02 लक्ष्य के सापेक्ष 02 की पूर्ति करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया गया है। उ0प्र0 जल निगम अन्तर्गत 100 दिवस की कार्ययोजना अन्तर्गत जल जीवन मिशन में 5069 घरों में कनेक्शन दिया गया है। एवं अन्य कार्य भी गतिमान है। महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत 100 दिवस की कार्ययोजना में 576728 को लाभान्वित करने का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष शत- प्रतिशत पूर्ति कर ली गयी है। जनपद बदायूॅ द्वारा जनपद में विकास कार्यक्रमों की मासिक प्रगति के आधार पर राज्य