एटा । शनिवार को  मा0 श्री राजकिशोर अध्यक्ष जिला पंचायत, एटा की अध्यक्षता में जिला पंचायत, एटा की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, एटा श्री राहुल सिंह द्वारा किया गया। सर्वप्रथम विगत बैठक दिनांक 22.02.2020 की कार्यवाही सदन में उपस्थित मा0 सदस्यगणों को सुनायी गयी, जिसकी पुष्टि समस्त उपस्थित मा0 सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि के साथ की गयी। इसके उपरान्त जिला पंचायत एटा का संशोधित आय-व्ययक वर्श 2020-21 एवं मूल आय-व्ययक वर्श 2021-22 क्रमषः अंकन 4646.714 लाख एवं अंकन 3050.630 लाख का अपर मुख्य अधिकारी द्वारा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे सदन में उपस्थित मा0 सदस्यगणों द्वारा करतल ध्वनि से अनुमोदित किया गया। तद्ोपरान्त मा0 सदस्यगणों द्वारा सदन में उपस्थित अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से विभिन्न सम्पर्क मार्गो के सम्बन्ध मंे जानकारी की गयी।

इसके उपरान्त आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याषियों को जिला पंचायत एटा से अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है, जिसका षुल्क 300.00 रू0 से बढ़ाकर   500.00 किये जाने का प्रस्ताव अपर मुख्य अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।  प्रस्ताव सं0 06 अपर मुख्य अधिकारी द्वारा इस आषय का प्रस्तुत किया कि जिला पंचायत परिसर स्थित जनेष्वर मिश्र बारात घर 03 वर्श की अवधि हेतु किराये पर दिया गया है को कोरोना महामारी के समय जिलाधिकारी महोदय एटा द्वारा उक्त बारात घर का हाॅल मय उपकरणों के अधिगृहण किये जाने के कारण ठेकेदार द्वारा इस अवधि को उसके अनुबन्ध में 06 माह बढ़ाये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति के साथ स्वीकार किया गया।

इसके उपरान्त जिला योजना संरचना वर्श 2021-22 हेतु जिला पंचायत विकास योजना वर्श 2021-22 अंकन 4042.55 लाख रू0 की जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा सदन के समक्ष प्रस्तुत की गयी। जिसे सदन में उपस्थित मा0 सदस्यगणों द्वारा सर्वसम्मŸिा से पारित किया गया।

इसके पश्चात महात्मा गाँधी राश्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्श 2021-22 हेतु 8474.53 लाख रू0 का श्रम बजट उपायुक्त श्रम रोजगार एटा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार 21036 परियोजनाओं की कार्य योजना ली गयी है। जिसमें 5084.72 लाख रू0 श्रमांष पर तथा 3398.81 लाख रू0 सामिग्री अंष पर व्यय किया जायेगा। जनपद की 509 ग्राम पंचायतों, 08 क्षेत्र पंचायतों तथा कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा व्यय किया जाना प्रस्तावित है। श्रमांष के सापेक्ष 2529711 मानव दिवस सृजित होगे का प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे सदन में उपस्थित मा0 सदस्यगणों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।

बैठक में मा0 पूर्व अध्यक्ष श्री जुगेन्द्र सिंह यादव, मा0 सदस्यगण श्रीमती हेमलता, श्रीमती जयदेवी, श्रीमती रूमा देवी, श्रीमती सरला देवी, श्री निरंजन सिंह, श्री रामकिषन, श्री वीरेष कुमार, श्रीमती कमलेष, श्रीमती रंजना राजपूत, श्री सुखवेन्द्र सिंह, श्री विनोद कुमार, श्री अविक्रान्त, श्री पुश्पेन्द्र सिंह, श्रीमती रेखा यादव, श्री मु0 इदरीष खाॅ, श्री कृपाल सिंह, श्री सुभाश षाक्य, श्री देवेन्द्र सिंह, श्रीमती अमिता यादव, श्री प्रमोद कुमार, श्रीमती कमलेष, श्री रामनाथ सिंह ब्लाक प्रमुख जैथरा एवं श्री  अनिल कुमार ब्लाक प्रमुख मारहरा आदि उपस्थित थे, साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अधिकारी जिला पंचायत,एटा, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कृशि अधिकारी, परियोजना निदेषक जिला ग्राम्य विकास अभिरकण, जिला कृशि रक्षा अधिकारी, मुख्य पषु चिकित्साधिकारी, जिला भूमि एवं संरक्षण अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारी समितियाँ, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिषासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अधिकाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग एटा, अधिषासी अभियन्ता पी0आई0ओ0 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अधिषासी अभियन्ता जल निगम, अधिषासी अभियन्ता नलकूप, उपायुक्त श्रम रोजगार एटा, सहायक अभियन्ता  लघु सिचाई एटा, प्रबन्धक पराग दुग्ध संघ, अधिषासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग एटा, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला पंचायत, एटा के अभियन्ता श्री कमलेष कुमार, वित्तीय परामर्षदाता श्री नरेन्द्र कुमार यादव, कार्यअधिकारी श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, अवर अभियन्ता  श्री सत्यप्रकाष दुबे, एवं रविन्द्र कुमार षर्मा, प्रशासनिक अधिकारी श्री योगेश कुमार जैन, लेखाकार श्री रमेषचन्द्र गुप्ता, मुख्य लिपिक सौरभ दुबे, प्रथम श्रेणी लिपिक श्री चन्द्र प्रताप सिंह, आदि सभी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक के अन्त में सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न होने पर मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा सदन में उपस्थित समस्त मा0 सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा बैठक समाप्त की घोषणा की गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *