बदायूँ : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत बदायूँ सभागार में बुधवार दोपहर 12.05 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रमुख क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के सदस्यगण उपस्थिति रहे । शर्त के साथ सर्वसम्मिति से पारित किया जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहने पर समस्त सदस्यगण / पदेन सदस्यगण द्वारा रोष प्रकट किया गया तथा भविष्य में जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वयं प्रतिभाग करने की अपेक्षा की ।

जिला पंचायत बैठक में जिला पंचायत , बदायूँ की निधि एवं समस्त अनुदानों से प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले विकास कार्यों पर 12 प्रतिशित जी ० एस ० टी ० के स्थान पर 18 प्रतिशत जी ० एस ० टी ० लगाने के अनुमोदन हेतु सदन के समक्ष अपर मुख्य अधिकारी ने रखा गया , जिसे सदन द्वारा इस गया शासन से दिशा निर्देश प्राप्त होने पर जिला पंचायत में लागू किया जाये । आगामी मेला ककोड़ा वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले मेले में वजट व व्यवस्थओं के अनुमोदन हेतु सदन के समक्ष रखा गया जिसे सदन द्वारा मा ० अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर कमेटी की अनुशंसा पर व्यवस्था किये जाने का अनुमोदन किया गया । मुख्यालय स्थित जिला पंचायत पर मा ० सदस्यों के बैठने हेतु स्थान निश्चित किये जाने की सदन द्वारा मॉग की गयी जिस पर अपर मुख्य अधिकारी द्वारा शीघ्र ही स्थान निश्चित किये जाने का आशवासन दिया गया । वर्ष 2021-2022 में विभव एवं सम्पत्ति कर के अनुमोदन हेतु अपर मुख्य अधिकारी द्वारा सदन के समक्ष रखा गया , जिस पर सदन द्वारा चर्चा उपरान्त सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया । जनपद बदायूँ में स्थित खेल स्टेडियम में एक हाल निर्मित किये जाने का प्रस्ताव अपर मुख्य अधिकारी द्वारा सदन में रखा गया , जिसे सदन द्वारा चर्चा उपरान्त सर्वसम्मिति से अनुमोदित किया गया । अन्त में मा ० अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उपस्थित मा ० विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधिगण , जिला पंचायत के सदस्यगणों , प्रमुखगणों एवं अधिकारियों का आभार प्रकट किया। तत्पश्चात मा ० अध्यक्ष द्वारा बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी । बैठक में मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य अधिकारी , मासूम रज़ा अभियन्ता , विनोद कुमार प्रशासनिक अधिकारी , जिला पंचायत बदायूँ आदि उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *