संजय शर्मा

 

बदायूँ । १४ से निःशुल्क मिलेगा लाभार्थियों को पांच किलो चावल, जो कि १६ तारीख तक नहीं मिला निशुल्क राशन

जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-फेज-सिक्स के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर माह जून 2022 से 05 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट प्रति माह की मात्रानुसार निःशुल्क खाद्यान्न का आवटंन प्राप्त होने के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 के पत्र के द्वारा पी0एम0जी0के0ए0 वाई0 योजनान्तर्गत माह अगस्त, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (मात्र चावल) का माह अक्टूबर 2022 में (दिनांक 14-10-2022 से दिनांक 20-10-2022) के मध्य निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।

जिला पूर्ति अधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते राशन डीलर १४ तारीख से २० तारीख तक निशुल्क राशन वितरण का प्रचार प्रसार डीएसओ के द्वारा किया गया था लेकिन आज़ १६ तारीख तक किसी भी राशन डीलर द्वारा निशुल्क राशन वितरण नहीं किया गया है, जो कि यह दर्शाता है कि राशन डीलरो को अपने उच्चाधिकारियों से भी तनिक भी डर नहीं लगता है, विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि राशन वितरण दीपावली के आसपास किया जाएगा जिससे आधे उपभोक्ताओं को राशन लेने आएंगे बाकी उपभोक्ताओं को राशन डीलर अंगूठा लगवा कर अगले महीने के लिए टाल दिया जायेंगे ज्यादा जिद्द करने पर राशन डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को चावल के बदले पैसे दे दिए जायेंगे।

इससे तो साफ जाहिर होता है कि राशन डीलर केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण सुविधाओं को भी आम आदमी से वंचित रखना चाह रहे हैं, बाकी सरकारी योजनाओं का अंदाजा आप स्वयं ही लगा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *