संजय शर्मा
बदायूं । किसान यूनियन ने मालवीय आवास गृह मैं बुद्धि शुद्धि यज्ञ करके जिला अधिकारी के लिए भगवान से किसानों से वार्ता करने के लिए यज्ञ किया जिला अधिकारी के न होने के कारण आज जिलाधिकारी कार्यालय में बैठे अधिकारियों को कई ज्ञापन दिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत।
जिला अधिकारी दीपा रंजन से बेहद खफा है किसानों की समस्याओं का कोई भी निराकण ना होने के कारण जिला अधिकारी व शासन के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी झूठीआख्खाये दे रहे हैं जिले के सभी तहसीलदार और एसडीएमकिसान यूनियन ने आज बेमौसम बरसात में बर्बाद हुई फसलों के लिए कृषि बीमा योजना कहां है उसके लिए जिला अधिकारी के लिए लिखित पत्र देकर पूछा कई वर्षों से कृषि बीमा नाम पर बीमा कंपनियों को बैंकों से किस्तों के रूप में पैसे काट कर दे दिए जाते हैं जब बे मौसम बरसात आई तो कहां चली गई यह बीमा कंपनियां इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने मालवीय आवास गृह पर शुद्धि बुद्धि हवन करके जिला प्रशासन से पूछा आखिर अन्नदाताओं के साथ बीमा कंपनियों द्वारा बा बैंकों द्वारा ऐसा खेला क्यों किया जा रहा है श्री सक्सेना ने कहा जिला किसानों की कोई भी समस्या का हल नहीं करता है जब कि खानापूर्ति की जाती है सैकड़ों शिकायती पत्रों पर कोई भी अमलीजामा नहीं पहनाया गया है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंख धार ने कहा बैंकों द्वारा किसानों पर जुल्म किया जा रहा है साहूकारों से भी ज्यादा खतरनाक है बैंक की योजनाएं जब 4% ब्याज पर केसीसी बनाई जाती है राष्ट्रीय कृत बैंकों के नियम अलग है और ग्रामीण बैंकों के नियम अलग हैं अलग-अलग योजनाओं के कारण बैंकों में जमकर शोषण किया जा रहा है जिला अध्यक्ष ने कहा है कि अब किसी भी कीमत पर किसान कर्ज की अदायगी नहीं करेगा क्योंकि दोहरी नीति के कारण किसानों को लूटा जा रहा है उन्होंने कहा राष्ट्रीय कृत बैंकों में असल कीमत में भी छूट दी जा रही है जबकि ग्रामीण बैंकों में चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर मात्र कुछ पैसों का लाभ छूट के नाम पर दिया जा रहा है जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंकर धार ने कहा बैंकों के अत्याचारों जुल्म को लेकर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा जोरदार धरना इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा विद्युत विभाग किसानों पर जुल्म कर रहा है जब किसान टुबेल का बिल जमा कर रहा है और उसकी कोई किस्त रुक जाती है तो फिर उस पर विद्युतघर के थाने पर रिपोर्ट लिख कर लाखों रुपया जुर्माना लगाकर थानेदार और अधिशासी अभियंता कम जुर्माने का फरमान सुनाते हैं या फिर कोर्ट में भेज देते हैं यह सरासर अन्याय है इस कानून के खिलाफ खुलकर लड़ाई लड़ी जाएगी किसी भी कीमत पर किसान पर जुर्माना नहीं लगाया जा सकता यह ब्रिटिश हुकूमत से भी ज्यादा काले कानून है इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव ने कहा किसानों के ट्रैक्टर पर पाबंदी लगाकर किसानों को खात्मा करने की जो कानून तैयार किए गए हैं उन कानूनों के लिए भारतीय किसान यूनियन अपने इन्हीं ट्रैक्टरों द्वारा कुचल कर रख देगी अमरपाल सिंह यादव ने कहा हम ऐसे काले कानूनों के लिए किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे बदायूं में विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों लोग टोपी और लाठी लेकर मुकाबला करने के लिए जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष सतीश चंद साहू ने कहा छोटी जारत पर मुख्य मार्ग पर 1 फीट ऊंचा पानी बह रहा है जिला प्रशासन को दर्जनों शिकायती पत्र दे चुके लेकिन अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है जबकि यह गंदा लैटिनो का पानी बहरा है जनहित में इसे शीघ्र रोका जाए आज मासिक पंचायत में युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव वयोवृद्ध नेता झाजन सिंह जिले के उपाध्यक्ष ठाकुर जोगेंद्र सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बाबा अजय पाल सिंह सुखपाल सिंह अर्जुन सिंह रईस मियां बाबू खान शिवदयाल सागर महेंद्र सिंह यादव भूरे लाल शर्मा महिपाल सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान भमर पाल सिंह हरचरण लाल वर्मा भीमसेन वर्मा समेत दर्जनों लोग पंचायत में शामिल हुए जिला पर जिलाधिकारी ना होने के कारण आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी जिला अधिकारी से वार्ता करना चाहते थे अगर जिला अधिकारी वार्ता ना करती तो चाहे भले ही दीपावली जिलाधिकारी कार्यालय पर होती भारतीय किसान यूनियन जिला मुख्यालय पर ही डेरा डाल कर बैठ जाते जिला अधिकारी से बेहद खफा हैं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिन मांगों पर अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है उन मांगों को लेकर फिर से पिटारा खोला जाएगा और जिला मुख्यालय पर बड़े आंदोलन के संकेत दे गए आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी सुद्धि बुद्धि हवन करके उन्होंने जिलाधिकारी के लिए शीघ्र बुद्धि ठीक होने की ईश्वर से कामना है की है।