(खेल से ही मनुष्य का मानसिक विकास संभव है- महेश चंद्र गुप्ता)
बदायूँ : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान मे स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी में चल रही जिला स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस भारोत्तोलन, वॉलीबॉल एवं कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न हुई। शुक्रवार को संपन्न हुई भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 56 किलोग्राम वर्ग में सलारपुर के मयंक यादव प्रथम एवं रिंकू यादव द्वितीय स्थान पर रहे वहीं 62 किलोग्राम वर्ग में अंबियापुर के संचित शर्मा प्रथम एवं सलारपुर के ओंकार द्वितीय स्थान पर, 69 किलोग्राम वर्ग में सलारपुर के विवेक पटेल प्रथम एवं उझानी के रोहित द्वितीय स्थान पर रहे।
वहीं 77 किलोग्राम वर्ग में सलारपुर के निखिल प्रथम एवं बिसौली के पवित्र उपाध्याय द्वितीय स्थान पर रहे।
तो दूसरी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जगत की प्रभाकर पटेल एंड पार्टी ने अंबियापुर की विवेक कश्यप पार्टी को परास्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलो वर्ग वर्ग में कादरचौक के राजू प्रथम, बिसौली के रविंद्र द्वितीय स्थान पर रहे तो दूसरी और 60 किलोग्राम वर्ग में बिसौली के विजेंद्र प्रथम एवं अंबियापुर के पवन द्वितीय स्थान पर रहे। 65 किलोग्राम वर्ग में उसावां के हीरेंद्र प्रथम एवं अंबियापुर की अजय कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। वही कुश्ती में 70 किलोग्राम वर्ग में बिसौली के पवित्र उपाध्याय प्रथम और म्याऊ के गोपाल द्वितीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। उन्होंने कहा कि खेल से ही मनुष्य का संपूर्ण विकास होता है इसलिए खेल के लिए प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान होना चाहिए। कार्यक्रम प्रभारी राहुल चौबे ने बताया कि जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अब मंडल स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेना होगा जिसकी दिनांक के विषय में शीघ्र बता दिया जाएगा। प्रतियोगिता संपन्न कराने में कार्यक्रम सह प्रभारी विशाल पाल, मनोज, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कांति प्रसाद, नरेंद्र कुमार, विकास नारायण शर्मा, हिम्मत सिंह, बुद्ध पाल के साथ-साथ निर्णायक मंडल मे अखिलेश गुप्ता, दीपक सोलंकी, मुनीश शर्मा, मो0 आदिल का सहयोग रहा।