बदायूँ : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद.02 का आयोजन जेएस पीजी कॉलेज उनौला के सभागार में किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ सांसद आंवला की प्रतिनिधि कीर्ति कश्यप, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, जिला युवा अधिकारी रामपुर माहे आलम, एवं जेएस कॉलेज के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह यादव ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांसद प्रतिनिधि कीर्ति कश्यप ने इस कार्यक्रम में जी.20 विषय पर वक्तव्य देने वाले युवा एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कीर्ति कश्यप ने कहा के हमारे देश के लिए बड़े ही गौरव का विषय है की इस बार हो रहे जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता हमारा राष्ट्र भारत कर रहा है, जिससे देश का मनोबल बढ़ेगा और देश को नए आयाम मिलेंगे। कीर्ति कश्यप ने युवाओं से कहा कि देश इस समय प्रगति की एक नई प्रक्रिया से गुजर रहा है, अतः युवा अपने स्वयं के रोजगार श्रजन कर देश की नई सर आर्थिक प्रगति से जोड़ें, उन्होने युवतियों को निर्भीक होकर अपने विकास करने की सलाह दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी रामपुर माहे आलम ने युवाओं से कहा कि यह युग युवाओं की प्रगति का युग है अतः युवा सीमित संसाधनों में अपनी प्रगति के रास्ते तय करें, उन्होंने कहा सरकार की कौशल विकास की योजनाओं का युवा लाभ लें और अपना आर्थिक विकास करें।

मुख्य वक्ता डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं नरेन्द्र कुमार यादव, ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में युवाओं से कहा कि भारत देश विश्व गुरु रहा है, हमारे देश के संस्कार, संस्कृति और संसाधनों ने हमेशा अन्य देशों को भी सीख दी अतः युवा अपने देश की संस्कृति का विकास करें और भारत को प्रगतिशील बनाएं, उन्होंने कहा कि जिस देश का युवा सशक्त होता है वह देश हमेशा सशक्त होता है,

इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव नेइस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की विशेष योजना के अन्तर्गत पड़ोस युवा संसद का आयोजन कर युवाओं की बौद्धिक क्षमता का विकास करने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से युवाओं में एक नई प्रेरणा का विकास होगा।

इस जिला युवा संसद कार्यक्रम को प्रमुख रूप से नरेंद्र सिंह यादव डा संजय कुमार, डा दिलीप वर्मा, अखिलेश्वर प्रताप, विनय प्रताप सिंह, डीपीओ अनुज प्रताप सिंह डा पूर्णिमा गौड़, डॉ रुचि द्विवेदी, डा ललित कुमार, राहुल चौहान, रवेंद्र पाल सिंह , एपीएस संजीव कुमार श्रीवास्तव, डा सूर्यांश रस्तोगी, प्रेमपाल सिंह, सुनील कुमार, आदि अतिथियों एवं युवाओं ने संबोधित किया।

इस अवसर पर सुनील कुमार यादव, नीलम मौर्या, मनोज कुमार, कमलेश देवी, प्रतिज्ञा यादव, ज्योति कुमारी, राहुल यादव, रिंकू यादव, रोली देवी, ‌‌प्रशांतसिंह, अभिषेक सिंह, ललित कुमार, रिषभ सिंह, आरती यादव आदि युवाओं ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन डीपीओ अनुज प्रताप सिंह एवं रवेंद्र पाल सिंह ने किया, कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *