बदायूँः 23 जून। जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) फेज-2 के अन्तर्गत कुल लक्ष्य 12239 के सापेक्ष अब तक प्रथम किश्त के अन्तर्गत 12239 लाभार्थियों को एवं द्वितीय किश्त के अन्तर्गत 11023 लाभर्थियों को धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है, तथा 11360 जियोटैग पूर्ण की जा चुकी है, अवशेष 879 जियोटैग एवं 1216 लाभार्थियों को धनराशि अवमुक्त करने की कार्यवाही प्रचलित है।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) फेज-2 के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन में पूर्व में चयनित जनपद की 80 ग्राम पंचायतों में कराये गए कार्य व शासन से चयनित 56 ग्रामों की सूची समस्त सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। विकास खण्ड-सालारपुर की ग्राम पंचायत-दहेमी में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर कार्य प्रारम्भ होने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उसका भ्रमण कराये जाने के निर्देश दिये गए।
मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) के अन्तर्गत निर्देशित किया गया है। मुख्यालय स्तर से जेम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता एजेन्सी का चयन होने की अवधि तक जनपद/विकास खण्ड स्तरीय मैनपावर को जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी के अनुमोदन से कार्यरत कर्मियों का भुगतान हेतु समिति द्वारा सम्यक विचार उपरान्त, निदेशालय स्तर से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक पूर्व से चयनित सेवा प्रदाता कम्पनी का कार्यकाल एवं तैनात समस्त मैनपावर के मानदेय का भुगतान माह सितम्बर 2022 तक किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) योजनान्तर्गत योजना के क्रियान्वयन हेतु समिति की बैठक दिनांक 24.12.2021 को आहूत की गयी थी, जिसके पश्चात विभाग द्वारा आई0ई0सी0/ एच0आर0डी0/एडमिन के अन्तर्गत व्यय की गयी धनराशि हेतु समिति द्वारा अपनी अनुमति प्रदान की गयी। अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) योजनान्तर्गत कार्यरत मैनपावर के मानदेय का भुगतान आई0ई0सी0 मद से किया जा सकता है, जिसकी स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान कि गयी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, जिला पंचायतराज अधिकारी श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद र