योग जीवन का आधार, योग बिन जीवन निराधार : सीएमओ

कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ योग

फर्रूखाबाद, 15 जून 2022 l

विश्व में प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है l पुरातन काल से हमारे ऋषि मुनियों ने योग को अपने जीवन में ढाला और सैकड़ों वर्षों तक स्वस्थ जीवन जिए l आज की पीढ़ी के पास अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए भी समय नहीं है | इसलिए आज की पीढ़ी को असमय ही बीमारियाँ घेर रहीं हैं | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह का l

सीएमओ ने बताया कि जिले में 14 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है l जिले की समस्त सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पुरूष महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में योग के बारे में जानकारी दी जा रही है और योगाभ्यास कराया जा रहा है l

इसी क्रम में बुधवार को सीएचसी कमालगंज में योग सप्ताह मनाया गया l

सीएचसी कमालगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शोभित शाक्य ने लोगों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और काम में मन लगता है l अगर शरीर अस्वस्थ रहेगा तो आप कोई भी काम मन से नहीं करेंगे l

सिविल अस्पताल लिंजीगंज में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ नवनीत गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में योग वरदान साबित हुआ है, जिस भी व्यक्ति को कोरोना ने घेरा उसने योग द्वारा उसको मात दी है l हम सभी को प्रतिदिन समय निकाल कर योग अवश्य करना चाहिए l

मोहल्ला सुतहट्टी के रहने वाले ऋषी गोपाल तिवारी कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में जब मैं पॉजिटिव हुआ तो खुद को घर में आइसोलेट कर लिया और डॉक्टर की सलाह पर प्रतिदिन योग किया, जिससे मेरा आक्सीजन लेवल सही रहा और मैं जल्द ही स्वस्थ हो गया l

कोविड की दूसरी लहर में पॉजिटिव आए शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव पाठक कहते हैं कि यह योग ही है जिसने मुझे कोरोना से बचाया l प्रतिदिन योग किया और खुद को घर वालों से दूर रखा l

कोरोना काल में ही हमारे ऋषि मुनियों की देन योग के महत्व को लोगों ने समझा और अपने जीवन में ढाला l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *