संजय शर्मा
बदायूँ । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की पंचायत मालवीय आवास पर आयोजित हुई पाँच सूत्रीय मांग पत्र तहसील मजिस्टेट के द्वारा मुख्य मंत्री को भेजा गया l
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कहा कि अधिकारियो की लापरवाही से पेंशन के लिए दिव्यांगजन एवं वृद्ध विधवाएं इधर उधर भटक रहे है
जिम्मेदार मौन बने वैठे है अधिकारी विकलांगो की बात सुनने को तैयार नहीं है आयेदिन जिले के दिव्यांग विभागो के चक्कर लगाते रहते है और अधिकारी समस्याओ का समाधान करने कतराते है
जिला सचिव राजेश कुमार बागरें ने कहा कि विकलागो की समस्या के समाधान के लिए हर महीने जिले पर कैम्प लगे ताकि दिव्यांग जनो की समस्याओ का समाधान किया जा सके जिले में अगर दिव्यांग भटक रहे तो कही न कही अधिकारी जिम्मेदार है दिव्यागो को समस्या होने पर अधिकारी से बात करने पर कहा जाता है कि सरकार तो आती जाती रहेगी लेकिन हमतो इसी ऑफिस रहेगे पार्टी ब्लाक अध्यक्ष सत्यपाल सागर ने कहा कि रोडवेज बस कन्डेक्टर व वस चालक दिव्यांग व्यक्तियो साथ अभ्रदता करने बाज नही आते है शीघ्र कमेटी बनाकर कार्यवाही की जाए । BJ P नेता ओमपाल ने कहा कि जिला अस्पताल में खुलेआम बिकलांग व्यक्तियो से दलाली काम जोर सोर चल रहा जिसमे कुछ अधिकारी शामिल है और दलाली में बरावर हिस्सा शामिल है इस मौके राजेश कुमार वागरे सत्यपाल अशोक मनोज वेदप्रकाश जगत सिंह धर्म सिंह विजय महेश सतीश चन्द महेश राजपाल विद्यायावती राकेश अकवर खाँ ललितकुमार , नारायण गिरि , रामनिवास, अमित कुमार , राम निवास परशुराम प्रेमवती भीम सिंह अन्य मौजूद रहे ।