फर्रुखाबाद 21 अक्टूबर 2022 |

दी गई परिवार नियोजन की सेवाएं

परिवार नियोजन के साधन अपनाओ जीवन में खुशियां लाओ

जिले में शुक्रवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गयाl इस दौरान योग्य दंपति व नव विवाहित जोड़ों को बास्केट ऑफ़ चॉइस से गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित कर उनको परिवार नियोजन के साधन वितरित किए गएl यह जानकारी आरसीएच के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने दी।

डॉ सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। खुशहाल परिवार दिवस के तहत प्रसव वाली उच्च जोखिम गर्भावस्था में चिन्हित महिलाएं, नवविवाहित दंपति (जिनका विवाह एक वर्ष के अन्दर हुआ है) और वह दंपति, जिनके दो या दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए विस्तार से जानकारी दी जाती है।

सीएचसी नवाबगंज में खुशहाल परिवार दिवस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ लोकेश शर्मा ने कहा कि आज परिवार नियोजन हम सभी के लिए अति आवश्यक है l बच्चे जितने कम होंगे उतना ही अच्छी परवरिश दे सकेंगेl सीएचसी नवाबगंज में मनाये गए खुशहाल परिवार दिवस में 2 पीपीआईयूसीडी, 1 आईयूसीडी, 5 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया और 20 कंडोम की सेवा लाभार्थियों को दी गई।

फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 3 पुरुष नसबंदी, 350 महिला नसबंदी, 4172 त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, 6425 पीपीआईयूसीडी, 3426 आईयूसीडी, 33,035 गर्भनिरोधक गोली माला-एन ,15,151 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 20224 ईसी पिल्स (आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली) और 3,06,729 कंडोम की सेवा लाभार्थियों को प्रदान की जा चुकी है।

इस दौरान बीपीएम पवन पीयूष दीक्षित , स्टॉफ नर्स और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे l

मनचाहे गर्भनिरोधक साधन पाकर संतुष्ट हुए लाभार्थी

सीएचसी नवाबगंज में आई लाभार्थी सीमा ने कहा कि मेरे दो बच्चे हैं और अब मैं गर्भ धारण नहीं चाहती, लेकिन नसबंदी कराने और आईयूसीडी से डर लगता है | गाँव की आशा के सहयोग से आज के इस कार्यक्रम में आई तो स्टाफ नर्स ने सभी साधनों के के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मैंने छाया को चुना है | अनचाहे गर्भ से बचने के लिए मनमुताबिक साधन पाकर खुश हूँ |

वहीं सीएचसी पर आई लाभार्थी प्रीति ने पहली बार आईयूसीडी लगवाने के बाद कहा कि मुझे नसबंदी से डर लगता है इसलिए मैंने आशा दीदी के समझाने से आईयूसीडी लगवा लिया अब गर्भधारण की चिंता से मुक्ति मिल गई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *