फर्रुखाबाद 4 नवम्बर 2022 |
सीएचसी मोहम्दाबाद में मनमुताबिक दिए गए परिवार नियोजन के साधन
परिवार नियोजन की अस्थाई विधि अपनाओ दो बच्चों के बीच में अंतर लाओ
बच्चे दो ही अच्छे,दूसरे बच्चे के जन्म में रखें तीन साल का अंतर
परिवार नियोजन के साधन अपनाना उनके लिए ज्यादा आवश्यक है जिनका परिवार पूरा हो चुका है यानि दो बच्चे हो चुके हैं। यह कहना है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरसीएच के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह का।
डॉ दलवीर ने बताया कि शुक्रवार को जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला, सिविल अस्पताल लिंजीगंज सहित जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर अंतराल दिवस मनाया गयाl उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के साधन अपनाने से हम खून की कमी से भी बचे रहते हैंl हम बार बार के गर्भधारण से बचते है जिससे शरीर में खून की कमी नहीं होती है l जो लोग परिवार नियोजन के साधन नहीं अपनाते हैं और कहीं अनचाहा गर्भधारण हो गया तो लोग परेशान होकर गर्भपात कराते हैं l
इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को मनचाहे गर्भनिरोधक साधन जैसे- आईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, माला-एन व कंडोम का वितरण कर परिवार नियोजन की निःशुल्क सेवाएं प्रदान की गईं। लोगों को बताया गया कि दो बच्चों के जन्म में बीच तीन साल का अंतर रखना है। इससे मां-बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा इसके बारे में सभी को जागरूक किया गया l
इसी क्रम में सीएचसी मोहम्दाबाद में अंतराल दिवस मनाया गया l इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उनको मनमुताबिक साधन दिए गए l सीएचसी मोहम्दाबाद के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ गौरव यादव ने बताया कि इस मौके पर नव विवाहित योग्य दंपति एवं दो या दो से अधिक बच्चों वाले माता-पिता को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के प्रति जागरुक एवं प्रेरित किया गया।
लाभार्थियों को उनके पसंदीदा साधन निःशुल्क मुहैया कराए गए।
डॉ गौरव ने बताया कि 4 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्म निरोधक इंजेक्सन अंतरा, 3 पीपीआईयूसीडी, 3 आईयूसीडी,, और 10 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया को अपनाया l
परिवार नियोजन के जनपद सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन की जरूरत, नसबंदी से फायदे, सही उम्र में विवाह, बच्चों के जन्म में अंतर, नवदंपति के लिए उपयुक्त गर्भ निरोधक के प्रयोग एवं परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी साधन अपनाने पर जोर देने के उद्देश्य से हर शुक्रवार को अंतराल दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाना है।
विनोद ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर 2022 तक 3पुरूष नसबंदी,365 महिला नसबंदी,5206 त्रैमासिक गर्म निरोधक इंजेक्सन अंतरा, 7574, पीपीआईयूसीडी,3915 आईयूसीडी,, और 18185 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया का प्रयोग किया जा चुका है
मोहम्दाबाद ब्लॉक के ग्राम हरसिंह पुर की रहने वाली लाभार्थी संतोषी 32 वर्ष, के तीन बच्चें है ने बताया कि एएनएम से अंतराल दिवस के बारे में जानकारी मिलने पर यहाँ आई, तो सभी साधनों के बारे में अच्छे से समझ आया | मैंने अपने लिए कापर टी को चुना | कापर टी को लगवा कर अब मैं अवांछित गर्भधारण से बच गई l
जाजपुर बंजारा की रहने वाली अनीता 30 वर्ष ने सप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया लेने के बाद कहा कि मैं इस गोली का सेवन काफी समय से कर रही हूं तब से मैंने गर्भधारण नहीं किया है अब तो मेरा छोटा बच्चा तीन वर्ष का हो गया है l
इस दौरान डॉ आसमा बेगम, बीपीएम राजीव शर्मा, आशा कार्यकर्ता और लाभार्थी मौजूद रहे l