फर्रुखाबाद 13 सितंबर 2022 l
दी गई पोषणयुक्त थाली
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आयोजित पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। कार्यक्रम में पोषक आहार वितरण के साथ बेहतर पोषण और प्रसवपूर्व जांच की जानकारी दी गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में पोषण माह चल रहा है जो 30 सितंबर तक चलेगा l इसमें बच्चों के वजन से लेकर गर्भवती महिलाओं के गोद भराई व किशोरियों को कैल्शियम की गोली वितरण करने समेत अन्य कार्यक्रम शामिल है। इसी कड़ी में मंगलवार को कमालगंज ब्लॉक के अमानाबाद, करीमगंज, बलीपुर, गदनपुर , बढ़पुर ब्लॉक में पपियापुर, याकूतगंज नेकपुर खुर्द, रमपुरा, बुढ़ना मऊ अर्राह पहाड़पुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा कराया गया।
डीपीओ ने कहा कि गोदभराई दिवस मनाने को लेकर विभाग का उद्देश्य महिलाओं में पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। गर्भावस्था में खान-पान का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान अतिरिक्त वसा की जरूरत को पूरा करने के लिए चिकनाई युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें। साथ ही जिन महिलाओं में खून की कमी है , इसके लिए महिलाओं को कैल्शियम आयरन की गोलियां वितरित की गई ।
डीपीओ ने कहा कि जिले के सभी 1752 आंगनवाड़ी केंद्रो पर गोद भराई दिवस मनाया गया l
डीपीओ ने बताया कि 14 सितंबर को टीकाकरण सत्र पर गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही उनके रक्त की जांच कर उचित दवा दी जाएगी l 15 सितंबर को दस्त प्रबंधन पर गोष्ठी कर लोगों को दस्त को कैसे रोका जाए इसके लिए जागरूक किया जायेगा l 16 और 17 सितंबर को पोषण वाटिका में पौधरोपण, 19 और 20 सितंबर को कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों और गर्भवती और धात्री महिलाओं के घर जाकर उनको कुपोषण और उचित खानपान के प्रति जागरूक किया जायेगा l 21 सितंबर को विद्यालयों में पोषण मेले का आयोजन, 22 और 23 सितंबर को प्रधान और सचिव के मध्य जल संचयन पर चर्चा, 24 को गृह भ्रमण के दौरान जल संचयन पर चर्चा, 26 रेसिपी प्रदर्शन, खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी और ऊपरी आहार पर चर्चा, 27 को आयुष विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रो पर योग का आयोजन, 28 और 29 को स्वस्थ बालक, बालिका चिन्हांकन और 30 सितंबर को पोषण माह का समापन किया जायेगा l
कमालगंज की सीडीपीओ विमलेश चौधरी ने बताया कि गर्भ में पलने वाले शिशु और गर्भवती माता की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल हम सभी का दायित्व बनता है l जब गर्भवती महिला स्वस्थ रहेगी तभी स्वस्थ बच्चे को जन्म देगी l
बढ़पुर ब्लॉक की सीडीपीओ सुनीता उपाध्याय ने बताया कि कुपोषण एक बहुत बड़ी समस्या है जब तक जन भागीदारी नहीं होगी इसको हराना मुश्किल होगा l इसको हराने के लिए हम सभी को साथ आना होगा l
उन्होंने बताया कि गोद भराई के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली दी गई। जिसमें गुड़, चना, सहजन, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, आयरन की गोलियां आदि थीं l
सीडीपीओ ने बताया कि मौसमी फलों व सब्जियों के सेवन से होने वाले पोषण लाभ के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया। महिलाओं के परिजनों को घरों में पोषण वाटिका का निर्माण कराने की सलाह दी गई।
नगला खुरू की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमला राजपूत ने इस दौरान मौजूद गर्भवती, धात्री महिलाओं को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करते हुए कहा कि उचित खानपान से हमारे पेट में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है l इसलिए हमें अधिक से अधिक पोषक आहार का सेवन करना चाहिए जिससे हम कुपोषण को मात दे सकें l
इस दौरान छह माह की गर्भवती 26 वर्षीय रानी ने बताया किआज़ मेरी गोदभराई की गई साथ ही जानकारी दी गयी कि पौष्टिक खानपान रखना है सभी जांचें समय से करवानी है ताकि किसी भी तरह की समस्या होने पर जागरूक हो सके | मैने अपनी सभी जांचे सीएचसी कमालगंज में कराई हैं l
इस दौरान आंगनवाड़ी सहायिका सहित गर्भवती और धात्री महिलाएं मौजूद रहीं l