सिविल अस्पताल में पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार और जिलाधिकारी ने फीता काटकर कोविड बूस्टर डोज अभियान का किया शुभांरभ
कुलदीप गंगवार ने बूस्टर डोज लगवाकर किया अभियान का शुभांरभ
सभी लोग बूस्टर डोज जरुर लगवाएं कुलदीप गंगवार
अभियान के दौरान 6317लोगों को लगी बूस्टर डोज
पात्र लोग जल्द लगवा लें टीका कोरोना से खुद और समाज को करें सुरक्षित डीएम
फर्रुखाबाद 7 अगस्त 2022l
कोरोना महामारी एक बार फिर अपना सिर उठाने लगी हैl जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है lऐसे में टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है इस महामारी को रोकने के लिएl इसी को देखते हुए जिले में रविवार को कोरोना से मुकाबला करने के लिए एहतियाती डोज अभियान का शुभांरभ सिविल अस्पताल लिंजीगंज में पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार और जिलाधिकारी संजय सिंह ने फीता काट कर किया l इसके साथ ही कुलदीप गंगवार ने अपने बूस्टर डोज लगवाकर समाज को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना को सिर्फ टीकाकरण द्वारा ही रोका जा सकता है इसलिए सभी लोग अपने बूस्टर डोज जरुर लगवाएं l
जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र लोग अपने टीका जरुर लगवाएं l यह खुद को और समाज को भी सुरक्षित करेगा l साथ ही समाज के सभी गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग समाज को कोविड से बचाव के लिए लगने वाले बूस्टर डोज के बारे में जागरुक करने के साथ ही खुद और अपने परिवार का भी टीका लगवा लें l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि यह टीका 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों के लगाया जा रहा है l कोरोना महामारी ने एक फिर दस्तक दे दी है इसको रोकने का एकमात्र विकल्प टीका ही है l इसलिए जल्द टीका लगवा लें l
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले को 11,35,068 लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य मिला है जिसको 30 सितंबर तक पूरा किया जाना है lसाथ ही जिन लोगों को सेकेंड डोज लगे छः माह हो गए हों वो अपने जल्द टीका लगवा लें l
साथ ही कहा कि आज मेगा अभियान के दौरान 6317 लोगों ने अपने बूस्टर डोज लगवा ली है l
इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मो आरिफ़ सिद्दीकी, डॉ नवनीत गुप्ता, आई ओ विजय शंकर तिवारी, यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान, बीएमसी सादिया, यूएनडीपी से मानव शर्मा, सत्यवान सिंह, एएनएम निशा, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव पाठक,वार्ड नंबर 42 के सभासद प्रबल त्रिपाठी