अलीगढ़( छर्रा ) : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती यह जाति धर्म शहर गांव को भी नहीं देखती ऐसी ही एक प्रतिभा छर्रा कस्बा में विद्यमान है जिसका डांस मास्टर इंडिया सीजन 4 मुंबई इंडिया के माध्यम से छर्रा रत्न सूरज राय का डांस मास्टर इंडिया सीजन 4 के दूसरे राउंड के लिए चयन हो गया है जिसके दूसरे राउंड का प्रारंभ 25 सितंबर 2022 को ग्वालियर म प्र से होगा।
सूरज राय का टॉप 200 में टीवी राउंड के लिए भी चयन डांस मास्टर इंडिया सीजन 4 के द्वारा कर लिया गया है । कम उम्र में सूरज राय ने वह कारनामा कर दिखाया जिसके लिए लोग उम्र भर तरसते रहते हैं।सूरज राय के लिए 25 जून 2022 को अर्चना फौजदार जिला रत्न सहवास 06 अलीगढ़ स्टार रेपर तथा मोहम्मद नावेद खान ने द सुपर पावर जीनियस डांसिंग एंड मॉडलिंग कंपटीशन के मंच से छर्रा रत्न अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया। सूरज राय कस्बा छर्रा जिला अलीगढ़ में जीनियस सुपर डांस क्लासेज के द्वारा कस्बा के बच्चों में प्रतिभा खोजने में निरंतर लगे हुए हैं । इस मंच से बहुत से बच्चों को अपने अंदर की प्रतिभा को खोजने या तराशने का अवसर प्राप्त कर रहा है।
सूरज राय कस्बा छर्रा जिला अलीगढ़ में जीनियस सुपर डांस क्लासेस के माध्यम से अपने और अपने छात्रों के हुनर को तराशने में लगे हुए हैं और क्षेत्र के बच्चों को मंच प्रदान कर रहे हैं बच्चे और उनके अभिभावक इस मंच से गदगद हो रहे हैं। आज इस मंच के माध्यम से सूरज राय न केवल डांस मास्टर इंडिया सीजन 4 कि दूसरे राउंड में चयनित हुए हैं बल्कि आपका टॉप 200 में टीवी राउंड के लिए भी चयन कर लिया गया है । इससे साफ जाहिर होता है कि प्रतिभा क्षेत्र जाति धर्म या वंश के बंधन को नहीं देखती सिर्फ उसे निखारने की या तराशने की आवश्यकता होती है। आज कस्बा छर्रा जिला अलीगढ़ मैं जीनियस सुपर डांस क्लासेस और उसके तराशे हुए प्रतिभाशाली बच्चों की दूर-दूर तक ख्याति है।