बदायूँ : 23 अगस्त। जनपद न्यायालय, बदायूं के परिसर में स्थित केन्द्रीय सभागार में दिनांक 21.08. 2023 को समय सांय 04ः30 बजे से माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं की अध्यक्षता में जीव-जन्तुओं द्वारा व्यक्तियों को शारीरिक क्षति पहुंचाये जाने पर उनसे बचाव के सन्दर्भ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में सारिका गोयल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा संचालन किया गया एवं अपने वक्तव्य में अवगत कराया गया कि वर्तमान वर्षा ऋतु में जलभराव के कारण कई प्रकार के जहरीले जीव-जन्तु पनपते एवं कुछ जमीन के भीतर की निकल आते हैं जो कि कभी-कभी मानव जीवन के खतरा बन जाते हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि व्यक्ति को सबसे बड़ा खतरा जहरीले सांप से होता है। जहरीले सांप द्वारा किसी व्यक्ति को काटने पर क्या करना चाहिए, इसके सम्बन्ध में जानकारी देने हेतु जिला अस्पताल से आमन्त्रित डॉ० मो० तहसीन, डॉ० कौशल गुप्ता, डॉ० सनोज एवं डॉ० स्वतंत्रपाल सिंह द्वारा जहरीले सांप द्वारा किसी व्यक्ति को काटने पर क्या करना चाहिए, इसके सम्बन्ध विस्तृत जानकारियां में अवगत कराया गया कि जहरीले सांप द्वारा शरीर के जिस हिस्से में काटा गया है, उसे लटका के रखा जाना चाहिए जिससे रक्त संचार की गति धीमी रहे। इसके अतिरिक्त अस्पताल में उस जहरीले सांप को पकड़ के लाना अत्यन्त आवश्यक नहीं है। बिना सांप के भी सही प्रकार से अस्पताल में इलाज करना सम्भव है, आदि। इस जागरूकता शिविर में जनपद न्यायालय बदायूं के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।