जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : सदर कोतवाली पुलिस टीम ने जुआ के अड्डे पर छापा मारकर तेरह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 36 हजार 460 रुपये, ताश की गड्डी समेत सात मोबाइल बरामद किए गए हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोथा में जामा मस्जिद चौराहे के पास मुगीश के घर में जुआ खिलवाया जा रहा था। शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस की टीम ने दोपहर तकरीबन दो बजे मुगीश के घर छापा मारा। पुलिस के छापा मारने के बाद वहां भगदड़ मच गई लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों मे मुगीश पुत्र मुनीर निवासी मौ0 नागरान, नितिन रस्तोगी पुत्र रमेशचन्द्र रस्तोगी नि0 मुण्डी मस्जिद वैदोटोला, राहुल पुत्र राजीव रस्तोगी नि0 मौ0 नागरान, आदिल उद्दीन पुत्र मुवीन उद्दीन नि0 मौ0 सैय्यदबाडा, लकी पुत्र मौ0 अजहर नि0 मौ0 नागरान, अशरफ पुत्र खुशबू अली नि0 मौ0 नागरान, फिरासत पुत्र हिदायत हुसैन नि0 मौ0 नागरान, वसीम पुत्र मुख्तयार नि0 मौ0 नागरान, इमरान पुत्र मुशर्रफ नि0 मौ0 नागरान, अमन पुत्र सगीर हुसैन नि0 मौ0 नागरान, अख्तर हुसैन पुत्र मुन्नवर हुसैन नि0 मौ0 नागरान, परवेज अली पुत्र जाहिद अली नि0 मौ0 मुण्डी मस्जिद वैदोटोला, अंकित साहू पुत्र रामौतार साहू नि0 मौलवी टोला चक्कर की सडक शामिल हैं। जुए के फड़ की तलाशी में पुलिस को सात मोबाइल, 36 हजार 460 रुपये, ताश की गड्डी बरामद हुई। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि पेशेवर अंदाज में जुआ का अड्डा संचालक करने वाले और जुआ खेलने वालो के विरूद्ध लिखापढ़ी चल रही है। सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।