बदायूँ : एसएसपी डाॅ ओपी सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु जुआ/सट्टा की खाईबाड़ी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बुधवार को थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा कुल 06 अभि0गण कस्बा कुवरगांव के मोहल्ला नई बस्ती से 05 अभि0गण

1. इकराम पुत्र मुख्तयार नि0 मो0 तिकोनिया कस्बा व थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं, 2. पिन्टू पुत्र कन्हेईलाल नि0 वार्ड नं0- 1 कस्बा व थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं, 3. रामनरेश पुत्र रामसेवक निवासी वार्ड नं0- 1 कस्बा व थाना कुवरगांव जनपद बदायूं, 4. मोहम्मद सईद पुत्र सफीक अहमद नि0 वार्ड नं0- 8 कस्बा व थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं तथा 5. महेश पुत्र बनवारी निवासी वार्ड नं0- 3 कस्बा व थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 4,200 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद हुये । तथा ग्राम वनगढ़ से अभि0 भूरे पुत्र अमीर मियां निवासी वनगढ़ थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को 02 सट्टा पर्ची, 1 पेन, 1 गत्ता व कुल 1,590/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला करागार भेजा गया ।
