बदायूँ : बिनावर थाना क्षेत्र के गांव पुठी सराय निवासी नरपाल का बेटा रमन कश्यप (20) रविवार को गांव के कांवड़ियों के जत्थे के साथ जल लेने कछला गया था। वहां से जल लेकर नाचता-गाता पैदल वापस लौटा और गांव पहुंचने के बाद वहां के मंदिर पर अन्य कांवड़ियों के साथ आराम किया। साथी कांवड़िये मंदिर के पास लगे हैंडपंप पर स्नान करने के बाद एक-एक करके आदिदेव भगवान शंकर को जल अर्पित करने लगे। इसी बीच रमन ने भी स्नान किया और ट्राली में लगे डीजे को सप्लाई देने वाले जेनरेटर पर रखे अपने कपड़े उठाने गया। उसी वक्त किसी तरह जेनरेटर में करंट दौड़ने लगा।
नतीजतन उसकी चपेट में आकर रमन अचेत हो गया। साथी कांवड़ियों ने जेनरेटर बंद किया और आनन-फानन में उसे करंट से हटाकर जिला अस्पताल लाया गया, यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। कांवड़िये की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।