जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : भाजपा कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक साल के कार्यकाल बढ़ाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि जेपी नड्डा के नेतृृत्व में भाजपा नई ऊंचाई प्राप्त करेगी।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा हमारे लिए आज गर्व और खुशी का दिन साथ ही कहा कि नि:संदेह, ऊर्जावान नेतृत्व में भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के भाव से देश में सफलता के नए प्रतिमान स्थापित करेगी ,बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेपी नड्डा के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई है, इस संबंध में एक प्रस्ताव रखा गया जिसमें भाजपा अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ,जेपी नड्डा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में जमीन पर संगठन को मजबूत करने का काम किया है, कई मौकों पर साथ भी पार्टी के कई कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम किया है,उम्मीद नहीं कर सकती थी ,नड्डा जी के नेतृत्व में पार्टी को नए मुकाम पर ले जाने के लिए तैयार हैं ,मोदी जी और नड्डा जी के नेतृत्व में हम परिश्रम की पराकाष्ठा के लिए तैयार है हम जेपी नड्डा के यशस्वी कार्यकाल की कामना करते हैं ।

इस मौके पर महामंत्री एमपी सिंह राजपूत, हरिओम पाराशरी, अमित सिंह, ज्ञानेंद्र चौहान, जितेंद्र साहू गोपाल शर्मा, दीपक गुप्ता, अनुभव उपाध्याय आदि लोग रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *