BUDAUN SHIKHAR
शाहजहाँपुर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में जेल भेजे गए हैं. जेल जाने के बाद से ही स्वामी चिन्मयानंद की हालत बिगड़ी हुई है. चिन्मयानंद को आज लखनऊ रेफर किया गया है. स्वामी चिन्मयानंद का आज केजीएमयू (किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय) में इलाज होगा. वो पिछले तीन दिनों से जेल में बंद है. उनकी तबीयत गिरफ्तारी से पहले ही बिगड़ गई थी. आज (सोमवार) सुबह ही पुलिस बल के साथ चिन्मयानंद को लखनऊ रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि चिन्मयानंद को हार्ट और डाइबिटीज़ की दिक्कत की वजह से अस्पताल भेजा जा रहा है।