*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ/यूपी-* आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन हो रहा है। इसके तहत बदायूँ जनपद के प्रत्येक शासकीय-निजी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्धशासकीय कार्यालयों, समस्त घरों, व्यावसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों के कार्यालयों, रेस्टोरेट, शॉपिंग काॅम्प्लेक्स, कोतवाली ,पुलिस चौकी, थाना आदि पर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जनपद बदायूँ के दातागंज कर्तव्यनिष्ठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने दिन बृहस्पतिवार 11 अगस्त को पुलिस उपाधीक्षक कर्मवीर सिंह दातागंज के साथ कोतवाली परिसर में समस्त स्टाफ के साथ मिलकर कोतवाली परिसर में राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज सुरक्षित लगाते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट कर राष्ट्रगान एवं झंडागीत धुन के साथ ध्वाजारोहण किया गया।


साथ ही इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने दातागंज विधानसभा 117 के लोकप्रिय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता कुँवर अतेंद्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया के साथ समस्त पुलिसकर्मियों व भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर तिरंगा यात्रा को निकाला। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंस्पेक्टर सौरभ सिंह के ओर से भी अलग-अलग आयोजन की भूमिका बनाई गई है। हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि इस आयोजन के तहत सभी हमारे पुलिसकर्मी अपने सरकारी , प्राइवेट वाहनों आवासों पर तिरंगा लगा रहे। कोतवाली परिसर में तिरंगा संबंधित बैनर, पोस्टर, स्टेंडीज लगाए जा रहे है। दातागंज विधानसभा 117 के लोकप्रिय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता कुँवर अतेंद्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया ने बताया कि 11 से 17 अगस्त तक तिरंगा झंडा फहराया जाना है। हर घर झंडा फहराए जाने के लिए हमारे युवा कार्यकर्ता व दातागंज कर्तव्यनिष्ठ इंस्पेक्टर दातागंज सौरभ सिंह के साथ रैली निकालकर सभी जनमानस से अपील की गई , कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अपने अपने घरों, कार्यालयों शैक्षणिक, व्यावसायिक, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि में राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक भारतीय राष्ट्रीय झंडा तिरंगा को फहराए , तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है और स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए एक उत्सव की तरह है. इसलिए इस बार हमारी भाजपा सरकार ने हर घर में तिरंगा कार्यक्रम मनाने का संकल्प लिया है।वही दातागंज पुलिस उपाधीक्षक कर्मवीर सिंह द्वारा आम जनमानस से हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय राष्ट्रीय झंडा तिरंगा को फहराए जाने की अपील की। तिरंगा यात्रा में मौजूद समस्तजनो ने भारत माता की जय के जोर शोर से नारे लगाए। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप गुप्ता , पूर्व मेला चेयरमैन दातागंज मनी गुप्ता , जिला पदाधिकारी वरिष्ठ भाजपा देवेश तोमर , प्रतिष्ठित दवा विक्रेता पल्लव गुप्ता , रवि , आकाश , रूपेश , शिवम सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
