संजय शर्मा
बदायूं । क्षत्रिय महासभा एवम् महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ, सहयोगियों व पदाधिकारियों ने विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह “बब्बू भईया”के फूफा जी व आस्था प्रिंटर्स के स्वामी मुकेश सिंह के पिता जी सेवा निवृत्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक धनवीर सिंह एवम क्षत्रिय महासभा तहसील सहसवान के संरक्षक रमेश पाल सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्माओं की शान्ति हेतु तथा शोक संतृप्त परिजनों को असमय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
……..
