संवाददाता-अभिषेक वर्मा

*झंडा दिवस पर शान से लहराया बदायूँ पुलिस का झंडा*

*संवाददाता-अभिषेक वर्मा*

*बदायूँ/यूपी-* जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधिकारी डॉ० ओ.पी सिंह के निर्देशन में दातागंज कोतवाली के जांबाज इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर समस्त पुलिसकर्मियों के साथ कोतवाली परिसर में झंडा दिवस के महत्व को बिस्तार पूर्वक बताते हुए अपने व समस्त पुलिसकर्मियों की वर्दी पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंद्र भदोरिया के साथ मिलकर यूपी पुलिस झंडा दिवस फ्लैग स्टीकर लगाए साथ ही ध्वज को सलामी देते हुए उन्होंने पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया और कहा कि झंडे के नीचे सभी पुलिसकर्मी संकल्प लें कि पीड़ितों को न्याय, सबको सुरक्षा और सम्मान दिलाकर झंडे की गरिमा बढ़ाएंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरूप ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 23 नवंबर 1952 में सर्वप्रथम उप्र पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया था। उप्र पुलिस पूरे भारत का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरुप पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सब के लिए गौरव की बात है। “मैं अपेक्षा करता हूं, आप पुलिस विभाग के गौरवशाली अतीत की गरिमा बनाए रखेंगे और संवेदनशील व शौर्यपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से ऐसे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और प्रदेश पुलिस के जनोन्मुखी एवं उज्ज्वल छवि में नित नया निखार आता रहे। वही इस दौरान उन्होंने अच्छी कार्यप्रणाली वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *