जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : रुहेलखंड के मिनी कुंभ कहे जाने वाले भागीरथी के पवित्र तट पर लगने वाले प्रसिद्ध मेला ककोड़ा का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। मेले में ककोड़ा देवी मंदिर से देवी स्वरूप झंडी लाई गई। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में देवी मां की ज्योति ले जाई गई। खुद जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव और बदायूँ सांसद डाॅ संघमित्रा मौर्य देवी मंदिर से झंडी लेकर मेला स्थल पहुंचीं। देवी प्रतिछाया के रूप में झंडी और गंगा मैया का विधिवत पूजा अर्चन किया गया। गंगा घाट पर विधि विधान से पूजा अर्चना और हवन कर वहीं झंडी को स्थापित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, बदायूँ सांसद डाॅ संघमित्रा मौर्य, सीडीओ ऋषिराज, एसडीएम एस पी वर्मा, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव व पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य मंगलवार सुबह करीब दस बजे ककोड़ा गांव में प्राचीन देवी मंदिर पहुंचे। उन्होंने देवी मंदिर पर हवन पूजन किया। आचार्य राम प्रकाश शास्त्री ने महंतो के साथ मंत्रोच्चारण कर मंदिर में पूजा अर्चना कराई। उसके बाद यह लोग देवी स्वरूप झंडी और उनकी ज्योति लेकर ककोड़ा मेले के लिए रवाना हुए। मेले में उनके पहुंचने से पहले सारी तैयारियां हो चुकीं थीं। यहां झंडी पहुंचने के बाद हवन और मां गंगा का पूजन हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष ने झंडी को स्थापित कराया। गंगा मइया को फल, मिष्ठान और दूध अर्पित किया। पूजा अर्चना के बाद ककोड़ा मेला में लगाए गए जिला पंचायत के टेंट में समीक्षा बैठक हुई। इसके साथ ही मेला ककोड़ा की औपचारिक शुरूआत हो गई। 15 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में मुख्य पर्व कार्तिक पूर्णिमा (गंगा स्नान) 08 नवम्बर को होगा। जबकि मेले का उदघाटन 07 नवम्बर को किया जायेगा।
सीडीओ ऋषिराज ने जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ मेला परिसर में हो रही तैयारियों की समीक्षा की।