सम्भल: स्वास्थ्य विभाग की टीम को पुलिस का लेना पढा सहारा ।।

थाना धनारी क्षेत्र के गांव उदरनपुर अजमतनगर के कस्बा धनारी बस स्टैंड पर झौलाछाप की लापरवाही के चलते युवक की मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर अस्पताल को सील करने के लिये जा पहुंची जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर अस्पताल को सील करना चाहा । मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भारी बिरोध का सामना करना पडा ।

धाना धनारी क्षेत्र के गांव कल्हा निवासी निलेश पुत्र साहब सिंह की डेंगू के चलते उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी । परिजनों ने बताया कि धनारी के कस्बा बस स्टैंड के झौलाछाप चन्द्रपाल शर्मा ने मरीज को परिजनों की बिना मर्जी के अपने यहां पर भर्ती रखा । जिसके चलते मरीज की हालत बिगढती चली गई । और परिजनों ने लगातार झौलाछाप से आग्रह किया कि किसी तरह से मरीज को उपचार के लिये कहीं और भेज दिया जाये । परिजनों के आग्रह के बाद मरीज को रेफर कर दिया गया । जहां दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई । मंगलवार को गुन्नौर के नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा अस्पताल को सीज करने के लिये धनारी पर जा पहुंचे जहां पर अस्पताल संचालक के समर्थकों का भारी बिरोध का सामना विभागीय टीम को करना पडा । मौके पर भारी संख्या में अस्पताल संचालक के समर्थक एकत्रित हो गये । जिसके चलते मौके पर पुलिस फोर्स को बुलाना पडा । जिसके बाद अस्पताल को सील किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *