संवाद सूत्र, मिरहची: भेंस चोरी कर ले जा रहे बदमाशों की टाटा 407 में पंक्चर होना उस समय भारी पड़ गया जब ग्रामीणों ने भेंसों के मुंह पर कपड़ा बंधा होने पर थाना मिरहची पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना मिरहची के वरिष्ठ उप निरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े ने मय पुलिस बल के साथ पहुंचकर चार भेंसों के साथ एक बदमाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

गुरूवार की सुबह थाना मिरहची क्षेत्र के कुटैना मांफी गांव के समीप हजारा नहर पुल पर एक टाटा 407 पंक्चर अवस्था में खड़ा था। टाटा 407 वाहन पर सवार कुछ लोग पंक्चर मिस्त्री को लेने कस्बा मिरहची आये हुये थे। उसी दौरान राह निकल रहे ग्रामीणों को टाटा 407 में सवार भेंसों के मुंह पर कपड़े बंधे थे। कपड़े बंधे होने पर कुछ ग्रामीणों को शक हुआ। शक के आधार पर कुछ ग्रामीणों ने थाना मिरहची पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना मिरहची के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े मय पुलिस बल कांस्टेबल अमित कुमार, समीर कलाम चिस्ती, अरबाज खान, रविंद्र कुमार आदि ने भेंसों से लदे वाहन को छोड़कर भाग रहे पांच बदमाशों में से एक को पकड़ लिया, जबकि चार बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम मौसमी अली उर्फ लियाकत अली पुत्र मुहम्मद अली निवासी दिहुली थाना बरनाहर जनपद मैनपुरी बताया। पुलिस द्वारा पूछने पर मौसमी अली उर्फ लियाकत अली ने बताया कि वह मैनपुरी जनपद के गांवों से चोरी की गई भेंसों को जनपद कासगंज के नदरई गांव बेचने के लिये ले जा रहे थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर शेष भागे बदमाशों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर चोरी की भेंस खरीदने वाले चोरों की तलाश तेज कर दी है।

———

नंबर मिलाने पर टाटा 407 भी निकली चोरी की

———–

वरिष्ठ उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े ने बताया कि जब भेंस चोरी में प्रयुक्त वाहन टाटा 407 का नंबर मिलान किया तो उसका नंबर सही नहीं मिला। उस पर किसी अन

य वाहन का नंबर अंकित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *