बदायूं। । भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक एवं सुप्रीमो स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का 87 मा जन्मदिन जिला मुख्यालय मालवीय आवास गृह पर उघेती बिजली घर पर हवन पूजन करके माल्यार्पण कर स्वर्गीय किसानों के मसीहा महेंद्र सिंह टिकैत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया बदायूं में हल्की बूंदाबांदी में भी सैकड़ों की संख्या में मालवीय आवास गृह मैं हरी टोपी धारी सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए और अपने मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को याद किया इस अवसर पर बरेली मंडल के प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहां चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत कि किसानों के आंदोलन का नाम है
जिन्होंने किसानों को आंदोलन करके आंदोलन करना सिखाया किसान का सबसे बड़े गांव के लिए वह वरदान साबित हुए उन्होंने गांव गांव जाकर किसानों का संगठन बनाया दुनिया भर में किसान नेता के नाम से प्रसिद्ध हुए बड़े-बड़े आंदोलन चाहे भोपा कांड हो या फिर बोट क्लब का आंदोलन हो जिस मैदान में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सभा नहीं करने दी श्री सक्सेना ने कहा आज पूरी दुनिया में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को किसान नेता के रूप में जानती है इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने कहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत किसान मसीहा के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे इस अवसर पर जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना ने कहा किसानों के रहनुमा के रूप में चौधरी टिकैत को हमेशा याद किया जाएगा नगर अध्यक्ष हारून गोश बा नगर उपाध्यक्ष सतीश साहू ब सुरेश चंद्र पंडित राम कुमार शर्मा पप्पू सैफी किशन अवतार शाक्य उमर आसिम चंद्र मोहन वर्मा साबिर हुसैन सत्यवीर सिंह यादव रामदास यादराम बाबू खान रईस अहमद पंडित राम कुमार शर्मा ननकू सैफी नूरुद्दीन चंद्र मोहन वर्मा बाबूराम गुप्ता जन्मदिन पर फूल माला अर्पित करके जिले के सचिव सतवीर सिंह यादव द्वारा फल वितरण किए गए बदायूं में हल्की बूंदाबांदी में भी अपने नेता के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र रहे उघेती उगादि बिजली घर पर हवन करके जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंख धार व मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह वयोवृद्ध झाजन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान महिपाल सिंह यादव आदि लोग शामिल रहे ।