बदायूँ : 18 नवम्बर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत आने वाले इनकार परिवार के मोबिलाइजेशन हेतु ब्लॉक रिस्पांस टीम का प्रशिक्षण यूनिसेफ के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गई। प्रशिक्षण में आईसीडीएस शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक लेवल अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा टीकाकरण के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यूनिसेफ के डीएमसी सुभाष सिंह एवं संदीप सक्सेना द्वारा विरोधी परिवारों के कन्वर्जन हेतु बीआरटी के दायित्व के बारे में प्रशिक्षित किया गया एवं यूनिसेफ के बीएमसी सुमन लता एवं भुवनेश कुमार शर्मा के द्वारा सहयोग किया गया।
—-