*सहावर।* कहते हैं कि एकता में बहुत शक्ति होती है,और अगर इस एकता के साथ इंसानियत भी आ जाय तो उसको *TSCT* कहते हैं सच में हमारी एकता के साथ हमारे दिलों में इंसानियत रची-बसी है, शायद इसीलिए हम सभी मिलकर उस परिवार के लिए संजीवनी का काम कर रहे हैं जिनकी सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी होती हैं ये इंसानियत का महायज्ञ है, इसमें हम सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना है और अपने पास खड़े हर व्यक्ति को इसमें आहुति के लिए प्रेरित करना है।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम जिला इकाई कासगंज ने नवीन खंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री अभिषेक यादव सर से भेंट कर विचार क्रांति वार्षिक पत्रिका,tsct कैलेंडर एवं बेसिक अवकाश युक्त TSCT अवकाश तालिका भेंट की आदरणीय सर ने TSCT को भलीभांति सुना और TSCT की पूरी प्रक्रिया को समझा।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा TSCT की प्रंशसा की गई एवं शुभकामनाएं दी।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम से अब तक कासगंज जिले से 350 से भी ज्यादा शिक्षक साथी जुड़कर दिवंगत शिक्षक साथी के परिवार को सहयोग पहुंचा रहे है। जिले से और भी शिक्षक साथी बहुत तेजी से जुड़ रहे हैं।

जिला संयोजक कासगंज सौरभ विहान ने बताया टीचर्स सेल्फ केयर टीम में प्रत्येक सदस्य दिवंगत साथी के परिवार के नोमिनी के खाते में सहयोग करता है,तेजी सदस्य संख्या बढ़ने के कारण अब साथी को 100 रुपए की जगह 80 रुपए का सहयोग करना होता है । ये प्रक्रिया प्रत्येक महीना 15 तारिख से 25 तारीख तक चलती है कार्यक्रम में सौरभ विहान( जिला संयोजक कासगंज),आदणीय विनोद कुमार (जिला प्रवक्ता कासगंज), आदरणीय लक्ष्मी स्वरूप प्रधान जी ( जिला सहसंयोजक कासगंज)’

आदरणीया वंदना कुमारी *महिला विंग* टीम कासगंज),आदरणीय मानपाल जी ( ब्लॉक संयोजक सहावर),आदरणीय नेक सिंह जी ( ब्लॉक प्रबक्ता सहावर), TSCT के सक्रिय सदस्य आदरणीय सुरेश कुमार जी,आदरणीय पंकज कुमार जी ,आदरणीय हेमंत कुमार जी एवं BRC समस्त स्टाफ में आदरणीय जितेंद्र कुमार जी, आदरणीय विनीत कुमार जी ,आदरणीय श्याम जी,आदरणीय अरविंद कुमार जी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *