बदायूं : प्रशिक्षण आयोजित कर क्षय के लक्षण, परीक्षण व उपचार की दी जानकारी

आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को ब्लॉक दहगवां, समरेर , उसावा,वजीरगंज एवं उझानी के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियुक्त सी एच ओ को अचल प्रशिक्षण केंद्र जिला महिला अस्पताल बदायूं में क्षय रोग कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया जिसमे क्षय रोग के लक्षण जैसे दो सप्ताह से लगातार खांसी आना, लगातार बुखार रहना जिसमें प्राय साएंकालीन के समय बुखार बढ़ जाना, भूख कम लगना व बजन का कम होना, रात को अत्यधिक पसीना आना,सीने में दर्द रहना एवं कभी-कभी बलगम के साथ खून का आना है,

इन लक्षणों के साथ अगर कोई व्यक्ति हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आता है तो उसको सी एच ओ के द्वारा दो स्पुटम कप देने के बाद एक स्पॉट एवं एक मॉर्निंग सैंपल मंगाया जाएगा व डाक विभाग एवं स्पुटम ट्रांसपोर्टर के द्वारा सैंपल निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जाएगा यदि बलगम की जांच करने पर टी बी रोग निकलता है तो ऐसे व्यक्ति को अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर बुलाकर उसका आधार कार्ड,बैंक की पासबुक एवं एक फोन नंबर देने के बाद वहीं पर निश्चय आईडी दी जाएगी व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से ही क्षय रोग का इलाज शुरू किया जाएगा इलाज शुरू करने से पहले एचआईवी एवं शुगर की जांच भी संबंधित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ही की जाएगी इसका उद्देश्य है की टी बी के मरीज को निकटतम हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से ही पूर्ण इलाज मिल सके एवं मरीज को कम से कम ट्रैवलिंग करनी पड़े जिससे समाज में टी बी की बीमारी का प्रसार कम से कम हो l टी बी के मरीजों को 500 रुपए प्रतिमाह मिलने वाली धनराशि भी अब जल्द से जल्द उनके खातों में ट्रांसफर की जा सकेगी l तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 251 सी एच ओ ने प्रतिभाग किया गया l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर 2022 से हर माह की 15 तारीख को हर सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एकीकृत निश्चय दिवस मनाया जाता है जिसमे क्षय रोग के साथ साथ कुष्ठ रोग एवं कालाजार के मरीज भी देखे जायेंगे एवं जो मरीज बीच में ट्रीटमेंट छोड़ देते हैं उनको वापस बुलाकर ट्रीटमेंट पर लेना होता है,जिन टी बी के मरीजों की एच आई वी,शुगर की जांच नहीं हुई है उनको बुलाकर उनकी निश्चय दिवस पर जांच कराना व जिन टी बी के मरीजों के बैंक खाते फीड नहीं हैं उन मरीजों के आशा एवं सी एच ओ के माध्यम से खाता मंगाकर निक्षय पोर्टल पर फीड करना होता है जिस से टी बी के मरीजों को डी बी टी के माध्यम से जल्द से जल्द पेमेंट किया जा सके l भारत सरकार द्वारा एक नया कार्यक्रम टी बी फ्री पंचायत शुरू किया जा रहा है जो पंचायत टी बी फ्री हो जाएंगी उन्हें भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कुछ प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी l प्रशिक्षण डॉ. विनेश कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी ,बृजेश राठौर एसटीएस एवं आमिर खान लैब टेक्नीशियन के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण में आसिफ रजा,संदीप राजपूत,राजीव सक्सेना,सुदेश सक्सेना, सोमेंद्र पाल सिंह,सर्वेश कुमार,प्रेमचंद, उमाशंकर उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *