एटा   (सू0वि0)। जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड लखनऊ द्धारा ‘‘टेलरिंग शाॅप योजना संचालित है। जिसमे अनुसूचित जाति के बेरोजगार बी0पी0एल0 श्रेणी के युवक एवं युवतियों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। परियोजना लागत रू 20000/- है, जिसमें रू0 10000/- अनुदान तथा शेष धनराशि ब्याज  मुक्त ऋण के रूप में विशेष केन्द्रीय सहायता से दी जायेगी। योजना में प्रथम वरीयता अनुसूचित जाति की वह विद्यवायें जिनको समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में लाभान्वित किया गया है एवं आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूहों में से पात्र अनुसूचित जाति की महिलाओं तथा कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई-कढ़ाई टेªड में प्रशिक्षित व्यक्तियों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।

उन्होनें बताया कि ऋणगृहीता अनुसूचित जाति का हो। लाभार्थी अनुसूचित जाति का व्यक्ति हो।(जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी का मान्य होगा) लाभार्थी की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080=00 एवं शहरी क्षेत्र में 56460=00 से अधिक न हो।( आय प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी का मान्य होगा ) किसी भी अन्य संस्था/निगम से पूर्व में किसी भी योजना में ऋण/अनुदान प्राप्त न किया हो एवं किसी भी योजना में प्राप्त किये गये ऋण का डिफाल्टर न हो।

उन्होंनें कहा कि जनपद में निवास करने वालेे अनुसूचित जाति के व्यक्तियों/महिलाओं को सूचित किया जाता है कि यदि वे वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह अपना जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड सलंग्न कर अपना आवेदन पत्र दिनांक 15 जुलाई 2021 तक कार्यालय जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनु0जाति वित्त विकास निगम लि0 जिला पंचायत परिसर एटा में एवं ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति अपने विकास खण्ड पर जमा कर सकते।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *