कासगंज : मंगलवार रात्रि 11:00 बजे रामजीलाल पुत्र केदारनाथ नि0 नगला मई थाना पटियाली जनपद कासगंज द्वारा थाना पटियाली पर सूचना दी गई कि दिनांक 15.08.2022 को गाँव के ही तीन लोग 1. अजय पुत्र जगदीश 2. धर्मेन्द्र पुत्र किशोरी 3. भारत पुत्र मुन्नालाल नि0गण नगला मई थाना पटियाली जनपद कासगंज द्वारा आवेदक के घेर में से पानी की ट्राली का पंखा चोरी कर लिया गया है । आवेदक की तहरीर के आधार पर थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 182/22 धारा 380 बनाम 1. अजय पुत्र जगदीश 2. धर्मेन्द्र पुत्र किशोरी 3. भारत पुत्र मुन्नालाल पंजीकृत कर लिया गया था ।

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पटियाली आर0के0 तिवारी के नेतृत्व में चोर एवं चोरी की घटनाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 10:25 बजे अलीगंज तिराहे से तीन शातिर अभियुक्तगण 1. अजय पुत्र जगदीश 2. धर्मेन्द्र पुत्र किशोरी 3. भारत पुत्र मुन्नालाल नि0गण नगला मई थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 03 पानी के पंखे,02 अदद तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद तमंचा 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया है जिसके आधार पर थाना पटियाली में मुकदमा आयुध अधिनियम बनाम धर्मेन्द्र पुत्र राजकिशोर, मुकदमा आयुध अधिनियम बनाम भारत पुत्र मुन्नालाल , मुकदमा आयुध अधिनियम बनाम अजय उर्फ बिल्लू पुत्र जगदीश नि0गण नगला मई थाना पटियाली जनपद कासगंज पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *