अलीगढ़, (ब.शि.) । जनपद अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर मंदिर के पास गुरुवार को दोपहर में दो बाइक सवार युवकों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद युवक एक नीचे गिर गया, जबकि दूसरा युवक ट्रक के अगले पहिए में फंस गया। इससे इस युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचा दिया।
ऐसे हुआ हादसा
लोधा क्षेत्र के सिविल लाइन क्षेत्र के जौहरबाग निवासी मौहम्मद कमर एवं साथी बन्ना देवी क्षेत्र के मछली वाली गली निवासी शमसाद खां गुरुवार दोपहर 12:15 बजे बाइक से खेरेश्वर चोराहे पर पहुंचे ही थे कि हाईवे पर पीछे से तेज गति से आये ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बाइक सवार गिर पड़े । शमसाद ट्रक में आगे फंस गया और ट्रक घसीटता हुआ आगे बढ़ता गया। मौके पर खड़े लोगों ने शोर मचाकर ट्रक को रुकवाना चाहा मगर ट्रक चालक बाइक सवार को कुचलता हुआ भाग निकला। राहगीरों ने पुलिस को बुलाकर ट्रक का पीछा किया और ट्रक काे चालक सहित पकड़ लिया। घायल बाइक सवार को उपचार के लिए भेज दिया है। साथ ही शव को मोर्चरी भेज दिया है।
ट्रक रुक जाता तो नहीं जाती जान
बाइक सवार जैसे ही ट्रक में फंसा और लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरु किया फिर भी ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका । यदि ट्रक को मौके पर रोक लेता तो बाइक सवार की जान नहीं जाती।