अलीगढ़, (ब.शि.) : इगलास कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-मथुरा रोड पर विसाबली मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
घर आते समय हुआ हादसा
गांव उडम्बरा निवासी प्रेमवीर सिंह 38 पुत्र धर्मवीर सिंह व प्रहलाद सिंह 35 पुत्र लेखराज सिंह शुक्रवार की सांय चार बजे बाइक से कस्बे में किसी कार्य के लिए आए थे। घर जाते समय अलीगढ़-मथुरा रोड पर गांव विसाबली को जाने वाले मोड़ पर सामने से आते अनियंत्रित ट्रक ने इनकी बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर कोतवाल प्रदीप कुमार मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेज दिया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। कोतवाल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। घटना के सम्बंध में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
दोनों अविवाहित थे
विदित रहे कि प्रेमपाल चार भाइयों में सबसे छोटा है। प्रहलाद भी दो भाइयों में छोटा है। दोनों की अभी शादी नहीं हुई है। युवकों की मौत से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।