BUDAUN SHIKHAR

लखनऊ ।

पैसे के बल पर आईएए अफसरों की सट्रांसफर पोस्टिंग मामले में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अब विवाद में आये आईएएस अफसर पर गाज गिरी है ।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सचिव आबकारी ईश्वर चंद पांडेय को उनके पद से हटा दिया गया है।उन्हें राजस्व परिषद से सम्बद्ध किया गया है ।

कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी के पद पर ईश्वर चंद पांडेय की कथित पोस्टिंग के नाम पर सवा करोड़ रु में पकड़े गये दलालों से डील हुई थी ।जिस में से दलालों ने 15 लाख रु एडवांस भी लिये थे ।

इस मामले मे अभी तक वायरल आडियो के आधार पर यूपी एसटीएफ़ ने दलाल पीयूष अग्रवाल ,गौरी कांत दीक्षित ,और कमलेश सिंह को गिरफ्तार किया है ।

पीयूष अग्रवाल ने आडियो में दावा किया था कि उसके सम्बन्ध मुख्यमंत्री कार्यालय तंक हैं । और वो चार पांच दिन में पांडेय जी की पोस्टिंग करा देगा ।

इस आडियो के सामने आने के बाद से सत्ता के गलियारों में हड़कम्प मचा हुआ है ।

एसटीएफ़ की रिपोर्ट के आधार पर आईएएस अफसर ईश्वर चंद पांडेय को उनके पद से हटा के राजस्व परिषद से सम्बद्ध किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *