बदायूँ : 07 फरवरी। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-डब्ल्यू0सी0डी0सी0/जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति, बदायॅू की बैठक जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।

ं मंगलवार को बैठक में दुर्गेश कुमार सिंह, परियोजना प्रंबन्धक/भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा सभा का संचालन करते हुये समिति के समक्ष प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अर्न्तगत वाटरशेड समिति द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यो के बारे में अवगत कराया कि यह योजना भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, द्वारा संचालित की जा रही है। कृषि विभाग/भूमि सरंक्षण अधिकारी को परियोजना क्रियान्वयन विभाग/कार्यदायी संस्था नामित किया गया हैं। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनार्न्तगत एवं प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना(पर ड्राप मोर क्राप-अदर इन्टरवेन्शन घटक) योजना के अन्तर्गत वर्षा संचयन हेतु खेत तालाब निर्माण के कार्यो पर भी चर्चा की गई। चयनित परियोजनाओं पर विचार विमर्श उपरान्त सर्वसम्मति से अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन किया गया।

डीएम ने निर्देश दिए कि इन योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाए जिससे इनका लाभ अधिक से अधिक पात्रों तक पहुंच सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए, सभी लोग समय से अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, अवर अभियन्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी(आई0डब्ल्यू0एम0पी0), अधिशासी/अवर अभियन्ता नलकूप, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, ब्लाक प्रमुख सालारपुर, कादरचौक, उझानी, म्याऊ अम्बियापुर धर्मेन्द्र तोमर, नामित सदस्य जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *