बदायूँ : बिनावर मे रफियाबाद स्वास्थ्य उपकेंद्र मलेरिया जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप में मलेरिया से बचाव संबंधित जानकारी जनता को दी गई तथा मलेरिया रोगियों को दावा वितरण कर उनके बचाव हेतु दिशा निर्देशित किया गया।
और अन्य बुखार तथा छूट पुट बीमारियों के रोगियों की जांच कर दावा देकर मलेरिया से बचने के उपायों को जनता को बताया गया। स्वास्थ्य उपकेंद्र पर डा. मेहराज हुसैन, फिजियो अशोक कुमार, राजपाल तथा आशा वर्कर शशि राठौड़, रचना देवी द्वारा मलेरिया कैंप का संचालन किया गया।