जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : डा. लाल पैथोलॉजी लैब में बुलाकर नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
सदर कोतवाली इलाके में गांधी ग्राउंड रोड पर स्थित डा. लाल पैथोलॉजी लैब में मंगलवार को नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया था। किशोरी अपने पिता के साथ यहीं किराए पर घर लेकर रहती है। पीड़िता के पिता यहां खादी ग्रामोद्योग में नौकरी करते हैं। किशोरी ने पुलिस को बताया कि ग्राम अकोली थाना बिल्सी निवासी हरदेश पुत्र हरभजन लाल पैथोलॉजी लैब पर सैंपल एजेंट है। उसने मुझे फोन करके बुलाया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की तलाश में पुलिस ने सभी संभावित स्थानों पर छापामारी की। पुलिस के मुताबिक हरदेश यहां से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पकड़ा गया।