देर शाम दिन शुक्रवार कों डाo. शिवम वर्मा (मेडीकल ऑफीसर)जिला नैनीताल उत्तराखंड में तैनात निवासी दातागंज ने नई दिल्ली में वीकनेर लोकसभा राजस्थान से सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री”स्वतंत्र प्रभार”(कानून एवं न्याय मंत्रालय) आदरणीय अर्जुन राम मेघवाल जी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट मुलाकात हुई
इस दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर चर्चा के साथ उनसे स्नेह ,कुशल मार्गदर्शन आशीर्वाद प्राप्त हुआ।