अलीगढ़ : (सूवि) प्रदेश के मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी मंडल आयुक्त एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

प्रदेश सरकार के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गौतम एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ढाका को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों उपलब्धियों योजनाओं पर आधारित कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रदर्शनी में जन सामान्य के साथ ही विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करायें। ताकि विद्यार्थी मा. प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा प्राप्त करने के साथ ही सरकार की विभिन्न प्रकार की विकासोन्मुखी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकें।
