बदायूँः 15 अप्रैल। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के सम्बंध में मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी सिंह, उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ बिसौली स्थित मण्डी समिति बिसौली पहुंचकर बैरिकेटिंग, नामांकन प्रक्रिया, पोलिंग पार्टियों की रवानगी व आमद, स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण किया। बिसौली में उन्होंने पिंक बूथों का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों एवं कर्मचारियो को कार्यां का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी व समय के साथ करने के निर्देश दिए।

जनपद में 17 अप्रैल 2023 से 24 अप्रैल 2023 तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्रो का क्रय व जमा करने का अन्तिम दिनांक निर्धारित है। चुनाव के लिए 11 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी। डीएम ने निर्देश दिए कि पेयजल, छाया, बैरिकेटिंग, प्रकाश, रैम्प एवं वाहन पार्किग आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे। डीईओ ने बताया कि नगर पालिका परिषद बदायूँ, ककराला एवं नगर पंचायत सखानूं, गुलड़िया एवं कुंवरगांव के लिए मण्डी समिति बदायूँ के दक्षिणी शेड के ओर स्थित दुकानों में नामांकन किया जाएगा और पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना मण्डी समिति बदायूँ में ही होगी। नगर पालिका परिषद उझानी एवं नगर पंचायत कछला के लिए मण्डी समिति उझानी के गेट नम्बर 04 के पास बनी नई दुकानों में नामांकन किया जाएगा और पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना मण्डी समिति उझानी में ही होगी। नगर पालिका परिषद सहसवान एवं नगर पंचायत दहगवां के लिए तहसील सहसवान में नामांकन किया जाएगा और पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना राजकीय पॉलीटेक्निक सहसवान में होगी। नगर पालिका परिषद बिल्सी एवं नगर पंचायत रुदायन एवं इस्लामनगर के लिए तहसील बिल्सी में नामांकन किया जाएगा और पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना मण्डी समिति बिल्सी में होगी। नगर पालिका परिषद बिसौली एवं नगर पंचायत वजीरगंज, सैदपुर, फैजगंज एवं मुड़िया के लिए तहसील बिसौली में नामांकन किया जाएगा और पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना मण्डी समिति बिसौली में होगी। नगर पालिका परिषद दातागंज एवं नगर पंचायत अलापुर, उसहैत एवं उसावां के लिए संतोष कुमार मैमोरियल इंटर कॉलेज गनगोला दातागंज में नामांकन, पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि कड़ी निगरानी में चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष सम्पन्न कराया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी जगह व्यवस्थाएं मुस्तैद कर ली गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *