बदायूँ: 24 जुलाई। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ कछला घाट जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कांवरियों को किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाए। सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे।

डीएम ने निर्देश दिए कि शासन की मंशानुसार श्रवण मास के दृष्टिगत कांवड़ियों के ठहरने हेतु जनपद में बनाए गए कैंपों में की गई व्यवस्थाओं कछला से लेकर बिनावर तक की गई है। शिविर में व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई कांवरियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए। जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कैंपों की नि:शुल्क सेवाएं दी जाएंगी। शिविरों में पेयजल प्रकाश शौचालय आदि व्यवस्था चाक-चौबंद की गई हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जिन जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की शिविर में ड्यूटी लगाई गई है वह निर्धारित स्थानों पर उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में तैनात अधिकारियों को कावंड़ियों के जत्थे को एक शिविर से दूसरे शिविर तक सुरक्षित पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की शिविर में ड्यूटी लगाई गई है वह निर्धारित स्थानों पर उपस्थित रहे। शिविरों में कांवड़ यात्रियों के लिये शौचालय, नहाने, पीने के पानी, प्राथमिक चिकित्सा, प्रकाश आदि की व्यवस्था की गयी है। जनपद क्षेत्र में कांवड़ियों की सुरक्षा एवं यातायात को सुलभ बनाये रखने के दृष्टिगत बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। कावंड यात्रा मार्गों पर एम्बूलेंस आदि की व्यवस्था कर ली गयी है। कावंड यात्रा मार्गों पर नियमित विद्युत आपूर्ति के जरिये समुचित प्रकाश व्यवस्था तथा उक्त मार्गों पर अवस्थित होटल व ढाबों के सहयोग से समुचित प्रकाश की व्यवस्था की गयी है। कांवड़ यात्रा मार्गों के किनारे लगाये गये शिविरों से यातायात प्रभावित होने/ दुर्घटनाएं होने सम्भावना के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जा रही है तथा जत्थों के साथ में प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल कांवड़ियों के साथ चलेंगे तथा एक शिविर से दूसरे शिविर के मध्य प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी पॉइन्ट टू पॉइन्ट लगायी गयी है।

कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन की ओर से निम्नलिखित व्यवस्था की गयी है । 04 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ( मुख्य विकास अधिकारी , बदायूँ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व , अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा नगर मजिस्ट्रेट बदायूँ तैनात किये गये है । 05 जोनल मजिस्ट्रेट जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है । सम्पूर्ण कांवड यात्रा को 16 सेक्टरों में विभाजित करते हुये दो पालियों में 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है । 14 मुख्य मुख्य स्थलों पर तीन पालियों में 42 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है । चिकित्सा सुविधा हेतु 08 एम्बुलेन्सों को जगह -2 लगाया गया है । कछला घाट पर कैम्प चिकित्सालय खोला गया है । 04 हेल्थ पोस्ट बनाई गयी है । कछला में कोविड- 19 की जाँच हेतु 01 केन्द्र की स्थापना की गयी है । रात्रि विश्राम हेतु 21 स्थलों पर स्थायी / अस्थायी ( टेंट लगाकर ) जगहों को चिन्हित कर उपलब्ध कराया गया है । शुद्ध पेयजलापूर्ति हेतु 18 स्टील वाटर टेंकर लगाये गये हैं । शौचालय हेतु 20 मोवाइल टायलेट वैन जगह -2 लगाई है तथा स्थायी सामुदायिक शौचालयों की सफाई एवं पानी की व्यवस्था हेतु दो पालियों में 120 सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है । गंगा घाट पर 50 सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जगह – जगह भण्डारों के प्रसाद / खाने की वस्तुओं की चेकिंग के लिए 08 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया है । कांवरियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुये कई मार्गों को डायवर्जन की व्यवस्था की गयी है। गंगा घाट पर महिलाओं को कपडे बदलने हेतु 30 शैड तथा बंद टेंट की व्यवस्था की गयी है । गंगा घाट के दोनों ओर पब्लिक एड्रेस लगाये गये है । गंगा घाट के दोनों ओर 24 नाव / नाविक तथा गोताखार लगाये गये है । जिनके मोबाइल गंगाघाट के समीपवर्ती सदृश्य स्थान पर लगवाये गये है । जल स्तर को दृष्टिगत रखते हुये डबल वेरिकेटिंग कराई गयी है । वेरिकेटिंग पर लाल झण्डी चेतावनी चिन्ह लगवाये गये है। गंगा घाट के दोनो ओर 02 वॉच टावर तथा 04 वेरियर स्थापित कराकर निगरानी कराई जा रही है । निगरानी हेतु 20 सी ० सी ० टी ० वी ० कैमरे गंगा घाट पर लगाये गये है तथा जिन मार्गो से कांवड यात्रा निकल रही है जगह -2 सी ० सी ० टी ० वी ० कैमरे स्थापित कराकर निगरानी की जा रही है । गंगा घाट पर निर्बाध प्रकाश व्यवस्था हेतु 06 बडे जेनरेटर लगवाये गये है । 03 फायर बिग्रेड वाहनों को लगाया गया है । 07 छोटी / बडी क्रेन सुचारू यातायात व्यवस्था को संचालित करने हेतु लगाई गयी है । कांवड यात्रा के मार्गो पर मीट / मछली तथा शराब की दुकानें बंद रखी जायेगी। जगह -2 आने जाने हेतु संकेताक चिन्हों के बोर्डो का लगवाया गया है । कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट , पुलिस विभाग , गंगा घाट , बाढ खण्ड तथा चिकित्सा विभाग के कन्टोल रूम वनाये गये है।

व्यवसायिक वाहनों के मार्ग का नक्शा व रूट मैप : फर्रूखाबाद / शाहजहाँपुर से बदायूँ होकर आगरा / कासगंज / दिल्ली को आने व जाने वाला यातायात : फर्रूखाबाद / शाहजहाँपुर से आगरा / कासगंज / दिल्ली को आने व जाने वाला यातायात उसाव व उसहैत से होकर म्याऊँ से डहरपुर से दातागंज से बेलाडांडी से फतेहगंज पूर्वी से बरेली से ऑवला से बिसौली से सहसवान से गुन्नौर से नरौरा से अलीगढ़ होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा । – बरेली से बदायूँ होकर कासगंज / आगरा / दिल्ली को आने व जाने वाला यातायात बरेली से कासगंज / आगरा / दिल्ली को आने व जाने वाला यातायात ऑवला से बिसौली से सहसवान से गुन्नौर से नरौरा से अलीगढ़ होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा । मुरादाबाद से बदायूँ होकर कासगंज / आगरा / दिल्ली को आने व जाने वाला यातायात मुरादाबाद से बदायूँ होकर कासगंज / आगरा / दिल्ली को आने व जाने वाला यातायात बिसौली से सहसवान से गुन्नौर से नरौरा से अलीगढ़ होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा । मुरादाबाद से चन्दौसी से बदायूँ होकर फर्रुखाबाद / शाहजहाँपुर को आने व जाने वाला यातायात : मुरादाबाद से चन्दौसी से बदायूँ होकर फर्रुखाबाद / शाहजहाँपुर को आने व जाने वाला यातायात बिसौली से ऑवला से बरेली से फतेहगंज पूर्वी से बेलाडांडी से दातागंज से डहरपुर से म्याऊँ उसावों होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा । कासगंज / आगरा / दिल्ली से बदायूँ होकर मुरादाबाद / बरेली / फर्रुखाबाद को आने व जाने वाला यातायात कासगंज / आगरा / दिल्ली से बदायूँ होकर मुरादाबाद / बरेली / फर्रुखाबाद को आने व जाने वाला यातायात अलीगढ़ से नरौरा होकर सहसवान से बिसौली से ऑवला से बरेली से फतेहगंज पूर्वी से बेलाडांडी से दातागंज से डहरपुर से म्याऊँ उसावाँ होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।

रोडवेज वाहन / निजी वाहनों के मार्ग का नक्शा व रूट मैप : बदायूँ से बरेली जाने वाली रोडवेज बसों / निजी वाहनों के आने व जाने वाला यातायात बदायूँ से बरेली जोन वाली रोडवेज बसों / निजी वाहन नवादा चौकी से कुवरगॉव से ऑवला से अलीगंज से गैनी से अखा से रामगंगा से लाल फाटक होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा । बदायूँ से कासगंज / आगरा / दिल्ली को आने व जाने वाली रोडवेज बसों / निजी वाहनों के आने व जाने वाला यातायात : बदायूँ से कासगंज / आगरा / दिल्ली को जाने व आने वाली रोडवेज बसों / निजी वाहन रोडवेज बस स्टैण्ड से पुलिस लाईन चौराहा / भामाशाह चौक से दातागंज तिराहा से खेडा नवादा चौकी से बिसौली से सहसवान से गुन्नौर से नरौरा से अलीगढ होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा । बदायूँ से फर्रूखाबाद को आने व जाने वाली रोडवेज बसों / निजी वाहनों का यातायात बदायूँ से फर्रूखाबाद को जाने व आने वाली रोडवेज बसों / निजी वाहनों को रोडवेज बस स्टैण्ड से पुलिस लाईन चौराहा / भागाशाह चौक से दातागंज तिराहा से रेलवे क्रासिंग होते हुये डहरपुर से दातागंज से बेलाडांडी से जैतीपुर से मदनापुर से जलालाबाद होतु हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा । बदायूँ नगर से एटा / अलीगढ को आने व जाने वाले निजी वाहनों का यातायात बदायूँ नगर से एटा / अलीगढ आने व जाने वाला यातायात जालन्धरी सराय से शेखुपुर से कादरचौक से कादराबाद होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *