संवाद सूत्र, मिरहची: थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की समस्यायें सुनने के पश्चात डीएम एसएसपी ने थाना मिरहची पुलिस बल के साथ कांवड यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का आंकलन किया।
शनिवार को थाना मिरहची पर आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग करने मिरहची पहुंचे डीएम अंकित अग्रवाल व एसएसपी उदयशंकर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह और पुलिस बल के साथ कांवडियों के निकलने वाले एटा कासगंज मार्ग पर पैदल चलकर मार्ग की सुरक्षा व्यवस्थाओं का आंकलन कर प्रभारी निरीक्षक मिरहची को कांवडियों को कोई भी परेशानी न आने देने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने रविवार को बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा कराने के निर्देश भी दिये।
फोटो कैप्सन–कस्बा मिरहची में कांवड मार्ग एटा कासगंज मार्ग पर पैदल भ्रमण करते डीएम एसएसपी।
