थाना समाधान दिवस में आईं सात शिकायतें

दो समस्याओं का गठित टीम ने मौके परजाकर कराया निस्तारण

संवाद सूत्र, मिरहची: थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम अंकित अग्रवाल व एसएसपी उदयशंकर सिंह के सम्मुख सात जमीनी विवाद की शिकायतें आईं। जिनमें से दो शिकायतों नगला दत्ती व नगला ख्याली गांव का राजस्व व पुलिस टीम बनाकर मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष शिकायतों को आगामी दिवसों में निस्तारण को राजस्व कर्मियों व पुलिस बल को मौके पर भेजकर कराया जायेगा।

थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम अंकित अग्रवाल ने प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह को निर्देशित किया कि थाना समाधान में आने वाली शिकायतों को लंबित न रखें। थाना समाधान दिवस में कुल सात जमीनी विवाद के मामले आये। डीएम व एसएसपी ने मौके पर दो टीमें बनाकर दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण करा दिया। थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसएसपी ने संयुक्त रूप से कुछ शिकायतों का निस्तारण तो थाने पर ही दोनों पक्षों के मध्य समझौता कराकर करा दिया। शेष पांच मामलों में राजस्व कर्मियों व पुलिस टीम के सहयोग से आगामी दिवस में टीम गठित कर निस्तारण कराने के निर्देश दिये। थाना समाधान दिवस में डीएम अंकित अग्रवाल, एसएसपी उदयशंकर सिंह, एसडीएम सदर शिवकुमार सिंह, सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर, प्रभारी निरीक्षक छत्तर पाल सिंह, उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े, कानूनगो राममूर्ति, लेखपाल चेतराम सिंह, करतार सिंह, चक्रपाणि, राघवेंद्र सिंह, श्याम सिंह, रमन कुमार, नरेश बाबू सहित ग्रामीण क्षेत्र के तमाम फरियादी मौजूद थे।

फोटो कैप्सन–थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतें सुनकर प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह को निर्देश देते डीएम एसएसपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *