बदायूँ : 22 अक्टूबर। जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह ने थाना कादरचौक में आयोजित थाना समाधान दिवस के मौके पर जन शिकायतें सुनी। प्राप्त शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने से निर्देश दिए, साथ ही शिकायतों एवं निस्तारण को पंजिकाओं में दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर डीएम एवं एसएसपी ने जन शिकायतें सुनी। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्व में निस्तारित की गई शिकायतों का भी अवलोकन किया। डीएम ने निर्देश दिए कि आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की गुणवत्ता देखते हुए निर्देश दिए कि सभी प्रकार की शिकायतें गुणवत्तापूर्वक निस्तारित की जाए। उन्होंने पंजिकाओं का अवलोकन भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि विवाद के मामले में लेखपाल एवं पुलिस की टीम संयुक्त रूप से जाकर स्थलीय निरीक्षण करे। एक बार कब्जा मुक्त कराने के बाद किसी ने दोबारा भूमि पर कब्जा किया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। अवैध रूप से कब्जाई सम्पत्ति आदि को कब्जा मुक्त कराया जाए। एसएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया जाए। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे शिकायतकर्ता को परेशान न होना पड़े।
—-