बदायूँ : 12 दिसम्बर। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि मतगणना स्थल पर किसी भी प्रत्याशी, गणना अभिकर्ता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। बिना पास धारक व्यक्ति गणना स्थल में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन, 2022-23 के अन्तर्गत बदायूँ एवं उझानी मण्डी समिति पहुंचकर नामांकन, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांगरूम, मतगणना स्थल आदि की तैयारियों का जायजा लिया।

डीएम ने निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी सतकर्ता से सम्पन्न कराया जाए। सफाई, सुरक्षा, प्रकाश, शौचालय, पेयजल, इंटरनेट आदि की व्यवस्थाएं चाकचौबंद रहे। डीएम ने मण्डी समिति में निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि नामांकन हेतु नगर निकायोंवार बड़े बैनर-फ्लैक्स आदि लगाए जाएं। स्ट्रांग रूम खाली कराकर इसमें सफाई कराई जाए। पोलिंग पार्टियों के आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्तों के लिए बैरिकेटिंग कराई जाएं। मण्डी परिसर की साफ सफाई दुरुस्त कर ली जाए एवं समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा एवं संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

तत्पश्चात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने संविलियन विद्यालय सरोजनी नायडू नगर क्षेत्र उझानी पहुंचकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बूथों पर बैरीकेटिंग, रैम्प, पेयजल आदि समस्त आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एके श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह एवं सम्बंधित अधिशासी अधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

—-

डीएम एसएसपी ने नगर पालिका परिषद का किया निरीक्षण

बदायूँ : 12 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से सोमवार को नगर पालिका परिषद उझानी का स्थलीय निरीक्षण किया।

यहां दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ-सफाई, सड़कों पर अतिक्रमण, पथ प्रकाश व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। नगर पालिका परिषद उझानी में बने रैनबसेरे में रजाई-गद्दों को देखते हुए अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि रैनबसेरे में साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था चाकचौबंद रहे।

यहां परिसर में ही बने उमंग पार्क में ओपन जिम, टहलने, बैठने की व्यवस्थाओं को देखकर इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *