बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ ककराला रोड स्थित न्यू लाइफ हाॅस्पीटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीएम ने अपेक्षा करते हुए कि गरीबों एवं ज़रूरतमंदों को निरंतर विशेष रूप से अच्छी सेवा मिलती रहे, सभी कार्य कानूनी दायरे के अन्तर्गत किए जाएं, समाज का दायित्वों का भलीभांति निर्वाहन किया जाए। एसएसपी ने कहा कि चिकित्सीय टीम स्वास्थ क्षेत्र में अच्छे कार्य करें, जिससे जनता को लाभ मिले।
16 फरवरी को बदायूँ आएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य
बदायूँ (सू0वि0)। उत्तर प्रदेश शासन में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य 16 फरवरी को पूर्वान्ह 11ः30 बजे इस्लामिया इंटर काॅलेज में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में सम्मिलित होंगे।
