उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने जालौन थाना दिवस में शिकायत कर्ताओं द्वारा की गई शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना गया साथ ही निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का जल्द से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप समाधान दिवस/थाना दिवस में आए हर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और समय सीमा के अंतर्गत उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े।
शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जांच आप फरियादी के मोबाइल पर बात करके की जाएगी यदि निस्तारण में चिंता मिली तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जमीन विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजद और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समय अवधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर न आना पड़े। उन्होंने कहा कि थाना दिवस में आई छोटी-बड़ी सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न होने पाए।