बदायूँः 23 मई। मंगलवार को कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, म्याऊँ में अध्ययनरत अपवंचित वर्ग की 100 बालिकाओं को कलेक्ट्रेट से प्रातः 10ः30 बजे फन सिटी, बरेली में एक्सपोजर विजिट के लिए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। एक्सपोजर विजिट हेतु सामुदायिक सहयोग से इस भ्रमण कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी है, भविष्य हेतु जनपद में संचालित अन्य 17 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत अपवंचित वर्ग की 1700 बालिकाओं हेतु शीघ्र ही इसी प्रकार से सामुदायिक सहयोग के माध्यम से विजिट हेतु प्रयास किया जाएगा।

एक्सपोजर विजिट के शुभारम्भ के अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह, जिला राजस्व अधिकारी प्रर्वधन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) समग्र शिक्षा प्रशान्त कुमार आदि उपस्थित रहे।

—-

योजना के आवेदन/पंजीकरण हेतु ऑनलाईन पोर्टल पर करें आवेदन

बदायूँः 23 मई। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन/पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल कपअलंदहरंदनचण्नचेकबण्हवअण्पद विकसित किया गया है।

जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राईसाइकिल, बैशाखी, व्हीचेयर, स्मार्ट केन, एम0आर0किट0, कान की मशीन तथा कृत्रिम अंग) आदि प्राप्त करने हेतु कपअलंदहरंदनचण्नचेकबण्हवअण्पद पर आवेदन करें। ऑनलाईन आवेदन करते समय निम्नलिखित अभिलेख/प्रपत्रों की आवश्यकता होगी-

 

1-दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो।

2-जन्मतिथि/आयु प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/हाईस्कूल की मार्कशीट।

3-पहचान प्रमाण पत्र वोटर आई0डी0/यू0डी0आई0डी0 कार्ड/हाईस्कूल मार्कशीट।

4-आय प्रमाण पत्र शहरी क्षेत्र-56460/-तथा ग्रामीण क्षेत्र-46080/-वार्षिक।

5-दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड।

6-जाति प्रमाण पत्र।

7-निवास प्रमाण पत्र।

8-उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी से संस्तुति प्रमाण पत्र।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *